जब एक्टर बनने मुंबई आए थे मनीष, शेयर की पहले फोटोशूट की तस्वीर- नजर न लगे

मालवीय नगर दिल्ली के रहने वाले मनीष पॉल ने शोबिज में अपनी जर्नी अलग-अलग माध्यमों से शुरू की. जिसमें उन्होंने आखिरकार सफलता पाई. एक आरजे और वीजे के रूप में सफलतापूर्वक नाम कमाते हुए, मनीष पॉल ने खुद को एक अभिनेता, होस्ट के साथ-साथ एक गायक के रूप में भी स्थापित किया और हर प्लेटफॉर्म पर अपनी छाप छोड़ी.

Advertisement
 मनीष पॉल मनीष पॉल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • मनीष पॉल जाने माने कॉमेडियन और टीवी होस्ट हैं
  • मनीष ने अपना पोडकास्ट शुरू किया है
  • मनीष को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है

भारत के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा होस्ट, अभिनेताओं में से एक मनीष पॉल ने अपने शुरुआती दौर के फोटोशूट से एक पुरानी तस्वीर साझा की है. जब वे एक अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखते थे. बीते दिनों की याद में मनीष द्वारा किया गया ये पोस्ट काफी मजेदार है.

थ्रोबैक फोटो में मनीष का लुक देख होंगे हैरान

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मनीष पॉल ने कहा, "मुझे आज भी याद है, आंखों में सपने लिए मालवीय नगर दिल्ली में एक फोटो लैब गया था. उसने मेरे पिंपल्स छुपाने के लिए मुझपर मेकअप भी लगाया था हाहहाहाहा. उन्होंने कहा कि भाई हीरो लग रहे हो और मुझे विश्वास हो गया. कसम से हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी इस लड़के की😜😜🤣🤣 वैसे मम्मी ने काला धागा भी पहनाया था कि उनके हीरो बेटे को नजर ना लगे हाहाहा मम्मी🤗🤗🙏🏻🙏🏻#mp #schooldays #love #life #mainasabhitha #photoshoot".

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11 को लेकर राखी सावंत ने दिया स्पॉयलर, विनर के नाम को लेकर दिया हिंट
 

मालवीय नगर दिल्ली के रहने वाले मनीष पॉल ने शोबिज में अपनी जर्नी अलग-अलग माध्यमों से शुरू की. जिसमें उन्होंने आखिरकार सफलता पाई. एक आरजे और वीजे के रूप में सफलतापूर्वक नाम कमाते हुए, मनीष पॉल ने खुद को एक अभिनेता, होस्ट के साथ-साथ एक गायक के रूप में भी स्थापित किया और हर प्लेटफॉर्म पर अपनी छाप छोड़ी.

सैफ-करीना की शादी में जब नजर आए छोटे नवाब इब्राहिम, दिखा था क्यूट अंदाज

'स्टेज के सुल्तान' के रूप में पहचाने जाने वाले मनीष पॉल को उनकी कॉमिक टाइमिंग और सहज बुद्धि के साथ एक संवादी के रूप में जाना जाता है. अपने इसी हुनर को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता ने लोगों की कहानियों को प्रस्तुत करने के लिए 'द मनीष पॉल पॉडकास्ट' लॉन्च किया. अभिनेता ने कोविड -19 की दूसरी लहर के बीच राष्ट्र की भावनाओं को दर्शाते हुए दो कविताएं भी लिखी थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement