बुर्का पहनकर Mandana Karimi ने किया डांस, यूजर्स बोले- शर्म करो, हिजाब का मजाक उड़ा रही हो

मंदाना करीमी को उनके बोल्ड आउटफिट के लिए लोग ट्रोल करते रहते हैं. लेटेस्ट वीडियो में मंदाना ने बुर्का पहनकर डांस किया. जिसके लिए वे आलोचना झेल रही हैं. मंदाना का यूं बुर्का पहनकर twerk करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. कई यूजर्स ने मंदाना को अनफॉलो करने की बात कही.

Advertisement
मंदाना करीमी मंदाना करीमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • विवादों में रहती हैं मंदाना करीमी
  • लॉकअप में नजर आई थीं मंदाना
  • मंदाना की ग्लैम तस्वीरें होती हैं वायरल

एक्ट्रेस मंदाना करीमी कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं तो कभी बेबाक बयानों के कारण. अब मंदाना करीमी अपने डांस वीडियो की वजह ट्रोल हो रही हैं. ट्रोलिंग भी ऐसी कि मंदाना पर लोगों ने हिजाब का अनादर करने का आरोप लगा दिया है.

मंदाना के डांस से यूजर्स को आपत्ति
मंदाना करीबी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे ब्लैक बुर्का पहने इस्तांबुल के एक स्टोर में हैं. वीडियो में मंदाना डांस कर रही हैं. बस बुर्का पहनकर ऐसा डांस करने पर मंदाना को लोग बुरी तरह ट्रोल करने लगे. इस वीडियो को शेयर कर मंदाना ने कैप्शन में लिखा- काश हिजाब में शूटिंग करना इस BTS के जितना आसान होता. मंदाना का यूं बुर्का पहनकर twerk करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. कई यूजर्स ने मंदाना का ये वीडियो देखने के बाद उन्हें अनफॉलो करने की बात कही.

Advertisement

Justin Bieber की तरह इस TV एक्ट्रेस का चेहरा भी हुआ था खराब, फिर भी करती रहीं शूट, बयां किया 8 साल पुराना दर्द

ट्रोल हुईं मंदाना करीमी
एक यूजर ने लिखा- प्लीज, हिजाब का मजाक मत उड़ाओ. यूजर्स ने मंदाना से अपना डांस बंद करने को कहा है. यूजर लिखता है- तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. मुस्लिम होने पर भी हिजाब का मजाक उड़ा रही हो. तुम्हें पता होना चाहिए कि तुम्हारा ये एक्ट कितना असभ्य है. ज्यादातर यूजर्स ने मंदाना से हिजाब का अनादर ना करने की बात कही है.
 

शमशेरा में पति रणबीर कपूर के इंटेंस लुक पर दिल हारीं आलिया भट्ट, तारीफ में कहा 'हॉट'

वैसे ये पहली बार नही हैं मंदाना को उनके बोल्ड आउटफिट के लिए लोग ट्रोल करते रहते हैं. इसे हेटर्स धर्म से जोड़ते हुए मंदाना को कहते हैं कि वो मुस्लिम होकर ऐसे कपड़े क्यों पहन रही हैं. मंदाना को वैसे इन आलोचनाओं से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है. वे ट्रोलिंग से इतर अपने बोल्ड फैशन को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती रहती हैं. वर्कफ्रंट पर मंदाना को पिछली बार रियलिटी शो लॉकअप में देखा गया था. 

Advertisement

मंदाना के इस डांस वीडियो पर आपका क्या कहना है?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement