सोनी टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर शुरु हुई सीरियल ‘महाभारत’ के किरदारों की नई महाभारत अब समाप्त हो चुकी है. सबसे खास बात ये है कि इस बार की नई महाभारत में भी नितीश भारद्वाज (कृष्ण) और फिरोज खान (अर्जुन) ने अहम भूमिका निभाई है और ये बात आजतक को खुद फिरोज खान ने बताई है.
गजेन्द्र चौहान-मुकेश खन्ना के बीच विवाद खत्म
आजतक से बात करते हुए फिरोज खान ने बताया कि उन्हें नितीश भारद्वाज का फोन आया था. उन्होंने बताया था कि अब गजेन्द्र चौहान और मुकेश खन्ना जी के बीच सारे गिले शिकवे दूर हो चुके हैं. फिरोज खान कहते हैं- मुझे खुशी है कि हमारे युद्धिष्ठिर जी और भीष्म पितामह जी के बीच अब कोई गलतफहमी नहीं रह गई है. मैं सच कहूं कि मैं भी इन दोनों के बीच हुए विवाद से दुखी था. क्योंकि हम सभी ‘महाभारत’ सीरियल की फैमिली के सदस्य हैं और अगर इस फैमिली में कुछ भी गड़बड़ होती है तो उसका बुरा हमें भी लगता है.
सोनी टीवी के सर्वे वाली बात गलत
सोनी टीवी के टॉप 5 हिट किरदारों के सर्वे के बारे में फिरोज खान ने कहा- जहां तक मुझे पता है, ऐसा कोई सर्वे सोनी टीवी ने नहीं किया था जिसके आधार में सिर्फ हम पांच किरादारों को ही शो में बुलाया गया. मेरी जानकारी के मुताबिक कपिल के शो के लिए मुकेश खन्ना और पंकज धीर का भी नाम था, मुकेश खन्ना ने तो आने से मना कर दिया लेकिन पंकज धीर की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वो शो का हिस्सा नहीं बन सके वरना वो भी कपिल के शो में जरूर आते.
फिरोज खान की आवाज में जिंदा है मोहम्मद रफी
फिरोज खान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कपिल शर्मा का शो एक जबरदस्त शो है जिसे दुनिया भर के लोग देखते और पसंद करते हैं. उनके मंच पर उन्हीं के साथ गाना वाकई मेरे लिए बड़ा मजेदार था, मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब मुझे गाते हुए देख कपिल की मम्मी जी और उनकी पूरी टीम ने मुझे रफी साहब की उपाधि से नवाज़ा. उन्हें लगा जैसे ये मेरी नहीं रफी साहब की आवाज है, मेरे लिए इससे ज्यादा सम्मान की बात और क्या हो सकती है.
जयदीप शुक्ला