ऐसे शूट होते हैं टीवी पर सीन, ग्रीन स्क्रीन पर होता है सारा खेल, बदल जाता है सीन, देखें VIDEO

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सन नियो टीवी के सीरियल 'छटी मइया की बिटिया' के सेट पर पहुंची थी. शो में एक सीन शूट किया जा रहा था जहां पीछे ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल हो रहा था. आज देखें कि कैसे एक्टर्स ग्रीन स्क्रीन और स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन को शूट करते हैं.

Advertisement
सन नियो टीवी सीरियल 'छटी मइया की बिटिया' का सेट सन नियो टीवी सीरियल 'छटी मइया की बिटिया' का सेट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

फिल्मों में आज के समय में विजुअल इफेक्ट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. सीन को और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए, फिल्म के मेकर्स इसका प्रयोग करते हैं. हॉलीवुड में जहां इसका पहली बार इस्तेमाल हुआ था, वहां से इसका बॉलीवुड में आना भी एक सुखद सफर रहा. यहां की ऑडियंस ने भी इसे काफी अच्छे से अपनाया, लेकिन कभी-कभी ये विजुअल इफेक्ट्स निराश भी कर देते हैं. अब टीवी में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सन नियो टीवी के सीरियल 'छटी मइया की बिटिया' के सेट पर पहुंची थी.

Advertisement

शो में एक सीन शूट किया जा रहा था जहां पीछे ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल हो रहा था. सीन में कार्तिक और वैष्णवी नाग लोक में पहुंच गए थे. वहां कार्तिक पर किसी तरह का संकट आ गया था. वैष्णवी उसे बचाने के लिए कई सारे पैंतरे आजमाती है, जो बाद में काम भी आ जाता है. अब सीन तो शूट हो रहा था, तो देखने वाली बात ये थी कि आखिर कैसे एक्टर्स ग्रीन स्क्रीन और स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन को शूट करते हैं. 

एक्टर्स के पीछे ग्रीन स्क्रीन लगी होती है, जो सीन में एडिटिंग के दौरान हट जाती है और उसकी जगह सीन के हिसाब से कुछ विजुअल लगा दिए जाते हैं. एक्टर्स को अपनी समझ और सूझ बूझ के हिसाब से ये मानकर चलना होता है कि उनके साथ सीन में क्या होना होता है, जिसे बाद में एडिटिंग के जरिए डाला जाता है. सीन में उन्हें हर चीज को अपने हिसाब से एक अनुमान लगाकर करना होता है. इसके लिए उन्हें डायरेक्टर से क्लू भी मिला करते हैं कि अब इसके बाद उन्हें क्या करना है. ये प्रक्रिया काफी रोचक और दिलचस्प होती है जिसमें देखकर पता लगता है कि एक एक्टर के अंदर कौन-कौन से गुण हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement