Lock Upp: Payal Rohatgi ने Kangana पर लगाया Alia का नाम यूज करने का आरोप, छिड़ी जंग

लॉक अप का लेटेस्ट प्रोमों में कंगना रनौत और पायल रोहतगी एक-दूसरे पर हावी होती दिखीं. शो की कंटेस्टेंट और होस्ट के बीच हुई बहसबाजी बता रही है कि अपकमिंग एपिसोड में काफी तगड़ा सीन देखने को मिलने वाला है.

Advertisement
 कंगना रनौत, पायल रोहतगी कंगना रनौत, पायल रोहतगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • आपस में भिड़ीं कंगना-पायल
  • आलिया को लेकर हुई बहसबाजी
  • कौन सही है कौन गलत?

MX Player और ALTBalaji पर क्वीन कंगना रनौत के नये शो लॉक अप का शानदार आगाज हो चुका है. इसके साथ ही शो के कंटेस्टेंट्स पर अत्याचार की शुरूआत भी हो चुकी है. शो के पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स लॉक अप की होस्ट कंगना पर भारी पड़ते दिखे. पहले दिन ही कंगना और बबीता फोगाट में भिड़ंत देखने को मिली. वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंगना और पायल रोहतगी के बीच बहस होती दिख रही है. 

Advertisement

कंगना को पायल का जवाब
हम सब जानते हैं कि कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो कुछ भी कहने से डरती नहीं हैं. अपने इसी अंदाज के साथ कंगना ने लॉक अप की शुरूआत की. पर शो का पहला एपिसोड और इसके अपकमिंग प्रोमों वीडियोज देखने के बाद लग रहा है कि अगर कंगना निडर हैं, तो शो में आये कंटेस्टेंट्स भी कुछ कम नहीं हैं. क्या कहा कैसे, तो लीजिये इसका सबूत देख लीजिये.

Lock Upp Review: खुल गई Kangana Ranaut की 'जेल', फ्लॉप रहा शो का आगाज

प्रोमों में कंगना पायल से कहती दिख रही हैं कि 'आप दूसरों के बारे में बात करती हैं, लेकिन खुद के बारे में नहीं.' इस पर पायल जवाब देती हैं कि 'आप भी तो आलिया भट्ट के बारे में बात करती हैं.' इसके बाद कंगना कहती हैं कि 'आपको अपनी कंट्रोवर्सी खुद बनानी पड़ेगी.' कंगना की बात सुनने के बाद पायल बोलती हैं कि 'आप गंगूबाई पर बात क्यों करती हैं. क्या ये आपकी कंट्रोवर्सी है.'  पायल की बातें सुनने के बाद कंगना भड़क कर कहती हैं कि 'आपने अपने आरोपों को साबित कर दिया है' कि आप दूसरों के एक्सपीरियंस से ही... कंगना के इतना बोलते ही पायल फिर कुछ कहने जाती हैं और कंगना उन्हें शट अप बोल कर चुप करा देती हैं. दोनों की बहस क्या मोड़ लेती है. ये जानने के लिये अपकमिंग एपिसोड देखना पड़ेगा. 

Advertisement

पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के आगे फीकी पड़ीं 'दबंग' Kangana Ranaut, क्या कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स को इशारों पर चलाने में होंगी कामयाब?

बिग बॉस से कितना अलग है कंगना का शो 
लॉक अप स्ट्रीम होने से पहले ही काफी सुर्खियों में था. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी तुलना सलमान खान के शो बिग बॉस से की जाने लगी. पर शो का पहला एपिसोड देखने के बाद ये कहना पड़ेगा कि लॉक अप का कॉन्सेप्ट बिग बॉस से काफी अलग है. बिग बॉस की फैन फॉलोइंग सलमान की वजह से  भी है. वहीं लॉक अप में कंगना से जैसी उम्मीद की जा रही थी. वैसे कुछ अब तक नजर नहीं आया. कम से कम पहला एपिसोड देखने के बाद दावे से ये बात कही जा सकती है. 

हालांकि, आगे शो में कंगना कुछ कमाल करती दिखें, तो उसके बारे में नहीं कहा जा सकता. आपको भी ऐसा लगता है क्या?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement