बिग बॉस 15 का जल्द ही आगाज होने वाला है. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा तेज है. टीवी के कई नामी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. अब टीवी एक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा को अप्रोच किए जाने की खबर है.
बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगी रेहाना मल्होत्रा!
कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभा रहीं रेहाना को सलमान खान के शो का ऑफर मिलने की खबर सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रेहाना मल्होत्रा टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों साथ में बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते है. निया और रेहाना तब चर्चा में आई थीं जब दोनों का लिपलॉक वीडियो सामने आया था. होली के एक फंक्शन में दोनों ने किस किया था. जिसपर खूब बवाल मचा था.
Sonu Sood case: IT विभाग ने किया 20 करोड़ की टैक्स चोरी और फर्जी लेनदेन का दावा
रेहाना कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रही हैं. वे दिल बोले ओबेरॉय, मनमोहिनी जैसे बड़े शोज में दिखी हैं. रेहाना के अलावा विशाल कोटियान के भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनने की खबर है. एक्टर ने सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में पारस छाबड़ा को रिप्लेस किया था.
राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट के बाद शिल्पा शेट्टी का पोस्ट, 'कुछ गलत फैसले लिए, लेकिन...'
शो में विशाल ने रावण का रोल प्ले किया था. अब दो साल बाद मेकर्स ने विशाल को अप्रोच किया है. विशाल को उनके बीरबल के रोल के लिए जाना जाता है. शो हर मुश्किल का हल बीरबल और अकबर का बाल बीरबल में विशाल ने बीरबल का रोल प्ले किया था. रेहाना और विशाल के अलावा सिम्बा नागपाल, अमित टंडन, डोनल बिष्ट, करण कुंद्रा, मोहसिन खान, शिवांगी जोशी, बरखा बिष्ट, निधि भानुशाली का नाम बिग बॉस 15 के लिए सामने आ रहा है.
aajtak.in