मामा गोविंदा के नाम से चिढ़ाते हैं कपिल, कृष्णा अभिषेक को आता है गुस्सा? बोले- मुझे बुरा...

कृष्णा अभिषेक का कहना है कि कॉमेडी शो में जोक्स किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कहे जाते, उनका मकसद सिर्फ ऑडियंस को एंटरटेन करना होता है. कृष्णा ने शो के होस्ट कपिल शर्मा और उनके बीच के बॉन्ड के बारे में भी बात की. बताया कि दोनों एक दूसरे के जोक्स का बुरा नहीं मानते.

Advertisement
कपिल शर्मा-कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा-कृष्णा अभिषेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

टीवी में जब भी बात कॉमेडी की होती है, तो पहला नाम जो सभी के दिमाग में आता है वो है 'द कपिल शर्मा शो'. इस शो ने ऑडियंस को कई बार उन चीजों पर हंसने का मौका दिया जिसे हम आम जिंदगी में बकवास कहकर टाल देते हैं. शो में मौजूद एक्टर्स अपनी कॉमिक टाइमिंग से चार चांद लगा देते हैं. शो जब से ऑन-एयर हुआ, तभी से लोगों ने उसे खूब सारा प्यार दिया और इसे इंडिया का नंबर 1 कॉमेडी शो भी बनाया.

Advertisement

हालांकि अब शो का नाम बदलकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कर दिया है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. शो में कई जाने माने  एक्टर्स जैसे सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक शामिल हैं. शो में अपने एक्ट से ये सभी कलाकार ऑडियंस का जमकर मनोरंजन करते हैं.

शो में कई बार ऐसे जोक्स का भी इस्तेमाल होता है जो कभी-कभी एक्टर्स की पर्सनल लाइफ से भी जुड़े होते हैं. लेकिन वो उस वक्त ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे उस जोक से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा हो. अब शो में काम कर रहे एक्टर कृष्णा ने शो को लेकर कई सारी बातें कही हैं. उन्होंने शो के होस्ट कपिल शर्मा और उनके बीच के बॉन्ड के बारे में भी बात की.  

कपिल की बातों का बुरा नहीं मानते कृष्णा

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अलग-अलग किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्णा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया. वहां उन्होंने शो से जुड़ी कई सारे बातें कीं और शो में इस्तेमाल किए गए जोक्स के बारे में भी सफाई दी. कृष्णा का कहना है कि उनके शो में जोक्स किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कहे जाते, उनका मकसद सिर्फ ऑडियंस को एंटरटेन करना होता है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपके किसी भी एक्ट से किसी भी इंसान को तकलीफ ना हो. आप जो भी कहें वो सोच समझकर कहें, हालांकि कभी-कभी इसकी वजह से क्रिएटिविटी पर काफी असर पड़ता है.  

Advertisement

कृष्णा ने अपने और कपिल शर्मा के बॉन्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि कपिल कभी-कभी उन्हें उनके मामा गोविंदा के नाम से भी चिढ़ाते हैं जैसे, 'इसके मामा इससे बात नहीं करते तो हम क्यों करें.' कृष्णा ने कहा कि वो उनकी बातों का बुरा नहीं मानते, वो जानते हैं कि एक जोक और टिप्पणी के बीच कितना फर्क होता है. कृष्णा ने बताया कि वो भी कपिल का मजाक उनकी फिल्म 'फिरंगी' का नाम लेकर उड़ाते हैं. दोनों ही एक दूसरे का मजाक उड़ाते रहते हैं लेकिन कोई किसी की भी बात का बुरा नहीं मानता. 

शो में इस्तेमाल किए जाने वाले जोक्स

कृष्णा ने इसी इंटरव्यू में शो में इस्तेमाल किए जाने वाले जोक्स पर भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो और उनकी टीम शो शूट करने से पहले एकसाथ बैठकर जोक्स डिस्कस करते हैं ताकि अगर कोई जोक आपत्तिजनक हो, तो उसे उसी वक्त हटाया जाए जिससे किसी को कोई ठेस ना पहुंचे. कृष्णा बताते हैं कि इतनी लिमिटेशन के बाद भी उनकी टीम शो को सुपरहिट साबित करने से नहीं चूकती जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. लोग उनके शो को काफी एंजॉय कर देखते हैं जो उन्हें काफी मोटीवेट करता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement