खतरों के खिलाड़ी का पहला एलिमिनेशन, क्या विशाल आदित्य सिंह हुए बाहर?

विशाल की बात करें तो वो कई टीवी शोज में लीड एक्टर का रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा वो रियलिटीज शो में भी दिखें. नच बलिए में वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों के बीच खूब अनबन देखने को मिली. विशाल बिग बॉस 13 में भी नजर आए.

Advertisement
विशाल आदित्य सिंह विशाल आदित्य सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

खतरों के खिलाड़ी 11 चर्चा में बना हुआ है. शो की शूटिंग केपटाउन में हुई थी. शो जुलाई महीने में ऑन एयर होगा. शो से जुड़ी अपडेट्स लगातार आ रही हैं. अब शो के पहले एलिमिनेशन को लेकर भी चर्चा बनी हुई है. 

खतरों के खिलाड़ी का पहला एलिमिनेशन!
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, एक्टर विशाल आदित्य सिंह शो से बाहर हो गए हैं. पहले एलिमिनेशन की गाज उन पर गिरी है. पहले स्टंट के बाद विशाल बॉटम थ्री में निक्की तंबोली और अनुष्का सेन के साथ थे. अब विशाल शो से बाहर हुए हैं या नहीं इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है.  

Advertisement

विशाल की बात करें तो वो कई टीवी शोज में लीड एक्टर का रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा वो रियलिटीज शो में भी दिखें. नच बलिए में वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों के बीच खूब अनबन देखने को मिली. विशाल बिग बॉस 13 में भी नजर आए. दोनों शोज में से वो बीच में ही बाहर हो गए.


गुरुद्वारों की तरह मस्जिद में बनें कोविड हेल्थकेयर फैसिलिटी, मुस्लिम एक्टर की मांग
 

 
स्पॉटबॉय से बातचीत में विशाल ने कहा था- इससे पहले मैंने जो रियलिटी शोज किए हैं उनमें मेरा इंडिविजुअल पार्टिशिपेशन नहीं था. नच बलिए में हम जोड़ी में थे. और फिर बिह बॉस में भी वैसा ही हो गया. थैंकफुली इस शो में वैसे ड्रामे की जरुरत नहीं है, मेरे लिए ये पहला रियलिटी शो है, जिसमें ऑडियंस विशाल आदित्य सिंह को देखेगी. मैं पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट रहूंगा.

Advertisement

'आमिर खान का बेटा' बुलाए जाने पर भड़कीं आयरा खान, दिया मुंहतोड़ जवाब

 
खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट्स की बात करें तो दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, सना मकबूल, सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, आस्था गिल, वरुण सूद, अनुष्का सेन जैसे सितारे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement