पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 के साथ 17 साल बाद लौटने वाला है. शो के प्रोमो रिलीज हो गए हैं. राजनीति जॉइन करने के सालों बाद स्मृति इस शो से कमबैक कर रही हैं. कभी नंबर 1 शो रहे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कई पुराने सितारों की एंट्री हो रही है. हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, मौनी रॉय, पुलकित सम्राट के अलावा केतकी दवे भी दिखाई देंगी.
'क्योंकि सास भी कभी...' में लौटीं केतकी दवे
अपने डायलॉग आ रा रा रा... से टीवी ऑडियंस के बीच फेमस हुईं केतकी ने शो में दक्षा विरानी का रोल निभाया था. उनका ह्यूमरस अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था. प्रोमो वीडियो में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की पुरानी स्टारकास्ट में केतकी भी नजर आती हैं. उनका रोल फुल फ्लेज्ड होगा या फिर कैमियो होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन केतकी को पुराने स्वैग में देखकर शो के फैंस नोस्टाल्जिया फील कर रहे हैं.
अब तक कहां थीं केतकी दवे?
केतकी हिंदी शोज ही नहीं बल्कि बॉलीवुड मूवीज में भी दिखी हैं. लेकिन उनका ज्यादातर काम गुजराती इंडस्ट्री में देखने को मिला है. केतकी ने मूवी 'कल हो ना हो', 'मनी है तो हनी है' में काम किया है. वो रियलिटी शो बिग बॉस 2, नच बलिए 2 में नजर आई थीं. केतकी सीरियल हसरतें, आहट, बहनें, पवित्र रिश्ता, बालिका वधू 2, पुष्पा इंपॉसिबल में दिखी हैं. लेकिन उन्हें पहचान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की दक्षा विरानी के रोल से मिली. उनका कोई और दूसरा रोल इतना बड़ा हिट साबित नहीं हुआ. इसलिए भी कई फैंस ने शायद केतकी को दूसरे शोज में नोटिस न किया हो, लेकिन वो इंडस्ट्री में पूरी तरह एक्टिव रही हैं.
केतकी का ज्यादा फोकस गुजराती इंडस्ट्री में रहा है. वहां वो पूरी तरह सक्रिय हैं. एक्ट्रेस फिल्मी घराने से आती हैं. उनका जन्म एक्ट्रेस सरिता जोशी और थियेटर डायरेक्टर प्रवीण जोशी के परिवार में हुआ था. उनकी छोटी बहन पूर्बी जोशी भी एक्टिंग लाइन में हैं. केतकी की शादी एक्टर रशिक दवे से हुई थी. दोनों साथ में गुजराती थियेटर कंपनी चलाते थे. लेकिन 30 जुलाई 2022 को उनके पति की मौत हो गई. पति की मौत ने केतकी को झकझोर दिया था. लेकिन वक्त के साथ वो संभलीं और इंडस्ट्री में काम करना जारी रखा.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. ये शो स्टार प्लस पर 29 जुलाई से टेलीकास्ट होगा. ये लिमिटेड एपिसोड्स की सारीज होगी. पहले सीजन ने धमाकेदार परफॉर्म किया था, देखना होगा इसके रीबूट वर्जन को कितना प्यार मिलता है.
aajtak.in