कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के गुरुवार के एपिसोड में महाराष्ट्र की कल्पना दत्ता हॉट सीट पर पहुंची थीं. कल्पना एक हाउसवाइफ हैं और पहले एक कंपनी की हेड ऑफ सेल्स का पद संभाल चुकी हैं. फिटनेस को लेकर कल्पना दत्ता बेहद जागरूक हैं और उन्हें ट्रेवल करना बेहद पसंद है. गुरुवार के एपिसोड में 51 वर्षीय कल्पना दत्ता से कई कठिन सवाल पूछे गए, जिनके सही जवाब देते हुए उन्होंने 12.5 लाख रुपये की धनराशि जीती.
कल्पना दत्ता ने शुरुआत में काफी अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने बिना लाइफ लाइन इस्तेमाल किए 1.60 रुपये तक जीत लिए थे. उन्होंने 10वें सवाल पर जाकर अपनी पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. जब वो लाइफ लाइन के जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं तो उन्होंने दूसरी लाइफ लाइन 50-50 का इस्तेमाल किया और 3.20 लाख रुपये का पड़ाव पार किया.
अमिताभ बच्चन का खुलासा, जब फराह खान ने लगाई थी डांट कहा - खुद को क्या समझते हो?
25 लाख के सवाल पर अटकीं कल्पना
कल्पना ने 12वें सवाल पर जाकर अपनी तीसरी लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया, लेकिन जब वो जनता के जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं तो उन्होंने आस्क द एक्सपर्ट लाइफ लाइन ली, जो कि उनकी आखिरी लाइफ लाइन थी. इसकी मदद से उन्होंने 12.50 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की. इस पड़ाव तक आते-आते कल्पना अपनी सारी लाइफ लाइन इस्तेमाल कर चुकी थीं, ऐसे में जब उनसे 25 लाख का सवाल पूछा गया तो उन्हें जवाब ना पता होने के चलते उन्होंने शो को छोड़ना सही समझा.
कंगना ने तमाम सांसदों के लिए रखी थलाइवी की स्पेशल स्क्रीनिंग, स्मृति ईरानी की तारीफ में कहा ये
क्या था 25 लाख वाला सवाल?
सवाल- जनवरी 2021 में, प्रधानमंत्री के रूप में काया कल्लस द्वारा प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद कौन सा देश वर्तमान में दुनिया का एकमात्र ऐसा देश बन गया, जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों महिलाएं हैं?
जवाब- एस्टोनिया
इस सवाल को लेकर कल्पना कंफ्यूज हो गईं और उन्होंने गेम को छोड़ना बेहतर समझा. इस तरह कल्पना 12.50 लाख रुपये घर ले जाने में सफल रहीं. अमिताभ बच्चन ने इस एपिसोड में सभी महिलाओं को गुलाब के फूल दिए थे. कल्पना ने खुद को मिले गुलाब को लकी समझते हुए खेल खेला और अमिताभ बच्चन से कहां कि वह उनसे मिले गुलाब को जीवनभर अपने पास रखेंगीं.
aajtak.in