KBC: कंटेस्टेंट ने 50 लाख के इस सवाल पर किया क्विट, क्या आपको मालूम है जवाब?

काफी सोचने के बाद स्वप्निल ने खेल को क्विट करने का फैसला किया. स्वप्निल को खेल छोड़ने से पहले सही जवाब देना था. लिहाजा स्वप्निल से एक विकल्प चुना.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आए स्वप्निल चव्हाण हॉटसीट पर बैठे. स्वप्निल मंगलवार के रोलओवर कंटेस्टेंट थे जिन्होंने बुधवार को छठे प्रश्न (20 हजार रुपये) से खेल की शुरुआत की और बहुत समझदारी से जवाब देते हुए वह काफी जल्दी 25 लाख रुपये के सवाल पर पहुंच गए.

यहां पर भी उन्होंने लाइफलाइन की मदद से सही जवाब दिया लेकिन 50 लाख रुपये के सवाल तक पहुंचते पहुंचते स्वप्निल की सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी. पेशे से एक बिजनेसमैन, स्वप्निल ने धैर्य के साथ 50 लाख के सवाल का सामना किया लेकिन सही जवाब नहीं पता होने और सभी लाइफलाइन खत्म हो जाने के चलते उन्होंने खेल को 25 लाख रुपये पर ही क्विट करने का फैसला किया.

Advertisement

50 लाख रुपये का वो सवाल जिसका स्वप्निल जवाब नहीं दे सके, वो ये था कि इंडियन मर्चेंट चेंबर के कौन से भावी प्रेसिडेंट 1901 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे? अमिताभ ने इस सवाल के चार विकल्प दिए थे जो थे- a. फिरोजशाह मेहता, b. दिनशा इडलजी वाचा, c. बदरुद्दीन तैयबजी, d. दादाभाई नौरोजी.

देखें: आजतक LIVE TV

काफी सोचने के बाद स्वप्निल ने खेल को क्विट करने का फैसला किया. स्वप्निल खेल छोड़ते उससे पहले सही जवाब जनता को देना था. लिहाजा उन्होंने स्वप्निल से एक विकल्प चुनने को कहा. स्वप्निल ने ऑप्शन ए फिरोजशाह मेहता चुना जो कि गलत निकला. सही जवाब था- ऑप्शन बी यानि दिनशा इडलजी वाचा.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement