Kaun Banega Crorepati: कब होगी तारक मेहता के पोपटलाल की शादी? अमिताभ बच्चन ने उठाया जिम्मा!

कौन बनेगी करोड़पति में सालों से सफलता से चला आ रहा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स पहुंचे तो सेट का माहौल ही बदल गया. शादी न होने से परेशान पोपटलाल ने शादी करवाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ा.

Advertisement
Amitabh Bacchan करवाएंगे Popatlal की शादी? Kaun Banega Crorepati में पहुंची तारक मेहता टीम Amitabh Bacchan करवाएंगे Popatlal की शादी? Kaun Banega Crorepati में पहुंची तारक मेहता टीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • पोपटलाल की शादी कराएंगे अमिताभ बच्चन
  • केबीसी के सेट पर तारक मेहता का धमाल

जेठालाल  से लेकर पोपटलाल  से लेकर लोकप्रिय शो तारक मेहता की पूरी कास्ट डायरेक्टर असित कुमार मोदी के साथ शो KBC में आएंगे. सोनी टीवी ने आने वाले ऐपिसोड शानदार शुक्रवार का एक प्रोमो शेयर किया है. एपिसोड मनोरंजन और मस्ती से भरपूर होने वाला है प्रोमो में यह दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन शो से आए पूरे 21 लोगों को देखकर शॉक हो जाते हैं. 

Advertisement

पोपटलाल की बात पर जोर से हसे अमिताभ

पूरे एपिसोड के दौरान खूब मस्ती मजाक होने वाला है लेकिन आपकी हंसी नहीं रुकेगी जब पोपटलाल बेचारे इतने सालों से परेशान अमिताभ बच्चन से ही पूछ डालेंगे की क्या आप मेरी शादी करवा सकते हैं? साथ ही प्रोमों में पोपटलाल अमिताभ को अपनी कलाओं के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मुझे आटा गूंदना आता है, पूरे लॉकडाउन मैनें झाड़ू पोछा लगाया है. इस बात पर अमिताभ बच्चन अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

इस वजह से पवनदीप राजन के म्यूजिक वीडियो से बाहर हुईं अरुणिता कांजीलाल

 

TMKOC टीम ने खेला गरबा

एपिसोड के दौरान सिर्फ यही नहीं हुआ ब्लकि प्रोमो में अमिताभ बच्चन द्वारा ब्रेक की घोषणा के बाद दिलीप जोशी उर्फ ​​​​जेठालाल को स्नैक्स की एक पूरी ट्रॉली देते हुए दिखाया गया है.साथ ही भिड़े, माधव भीभी, मिस्टर एंड मिसेज रोशन सोढ़ी, टप्पू सेना और अन्य को भी केबीसी 13 के सेट पर गरबा खेलते देखा गया. 

Advertisement

TMKOC के 3300 एपिसोड पूरे

तारक मेहता शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला ऐसा कोई घर नहीं जिसकी टीवी पर तारक मेहता न चलता हो. शो ने हाल ही में 3300 एपिसोड पूरे किए हैं. इस खास मौके पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दर्शकों को इतना प्यार देने और लगातार सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement