Kaun Banega Crorepati Season 14: केबीसी के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. खबर ये है कि आपके फेवरेट शो का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. उससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि आमिर खान, बच्चन साहब के शो के पहले मेहमान होंगे. फ्रिक मत करिये ये बातें हमने यूंही नहीं लिखी हैं, बल्कि सबूत के तौर पर शो का प्रोमो भी लाये हैं.
7 अगस्त से शुरू हो रहा है केबीसी
सालभर दर्शक बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के शो KBC का इंतजार करते हैं. खैर, शो टेलीकास्ट होने में अब चंद दिन का वक्त बाकी है. टीवी का सबसे पॉपुलर शो केबीसी 7 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. प्रोमो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन जोरदार तालियों के साथ आमिर खान का वेलकम करते दिखाई दे रहे हैं.
केबीसी के पहले एपिसोड की शुरुआत में आजादी के गर्व का महापर्व सेलिब्रेट किया जाएगा. इस महोत्सव में रंग भरने पद्म भूषण आमिर खान आने वाले हैं. कारगिल युद्ध के जाबांज सिपाही मेजर डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता जो सेना मेडल से सम्मानित हैं, पद्म विभूषण मैरी कॉम और पद्म श्री सुनील क्षेत्री भी शो के पहले एपिसोड का हिस्सा होंगे.
कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर ये सारे दिग्गज बच्चन साहब के सवालों का जवाब देते नजर आयेंगे. इसके साथ ही अपनी सक्सेस के एक्सपीरियंस भी शेयर करेंगे. चंद सेकेंड का प्रोमो देख कर पता चल रहा है कि केबीसी की शुरुआत काफी धमाकेदार होने वाली है. 2000 में शुरू हुआ ये शो तब से लेकर अब तक लगातार फैंस का फेवरेट बना हुआ है. आप केबीसी के नये सीजन के लिये एक्साइटेड हो ना?
aajtak.in