KBC 14 Episode 15 25 Aug 2022 Written Update: पूजा बोबडे बनीं रोलओवर कंटेस्टेंट, 5 हजार के लिए यह था सवाल

'कौन बनेगा करोड़पति 14' ऐसा खेल है, जिसे हर कोई घर पर बैठकर देखता तो है ही, साथ ही इसे खेलता भी है. शो में प्ले अलॉन्ग एक ऐसा विकल्प है, जहां घर बैठी ऑडियन्स भी शो का लुत्फ उठा सकती है. हॉट सीट पर मध्यप्रदेश से आईं पूजा बोबडे पहुंचीं. यह पेशे से टीचर और डायरेक्टर हैं.

Advertisement
केबीसी 14 केबीसी 14

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

KBC Episode 15 Written Update, 25 Aug 2022: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में गुरुवार को शो की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा के साथ हुई. प्रशांत नैनीताल के रहने वाले हैं. यह 25 लाख रुपये लेकर घर लौटे. इसके बाद हॉट सीट पर डॉ विजय शर्मा आए जो पेशे से चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे. 40 हजार के आसान से सवाल का उन्होंने गलत जवाब दे दिया, जिसके बाद वह घर केवल 10 हजार रुपये की धनराशि लेकर गए. बाद में पूजा बोबडे आईं, जिन्होंने खेल को आगे बढ़ाया. 

Advertisement

50 लाख के लिए सवाल
इनमें से किर्गिस्तान के लिए ट्यूलिप, मिस्त्र के लिए कमल, और यूक्रेन के लिए नारंगी क्या है? क्रांतियों के नाम, राष्ट्रीय झंडे पर वस्तुएं, राष्ट्रीय चिह्न या फिर सत्तारूढ़ पार्टी का चिह्न. इसका सही जवाब था क्रांतियों के नाम. इस सवाल पर प्रशांत ने खेल को क्विट कर दिया. उन्हें इसका जवाब नहीं पता था. प्रशांत घर 25 लाख रुपये लेकर गए. वह बेहद खुश नजर आए. 

25 लाख रुपये के लिए सवाल
1971 में, इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला की जीत के दिन, भारतीय प्रशंसक किस जानवर को मैदान पर लेकर आए थे? गाय, हाथी, घोड़ा या फिर ऊंच. इसके लिए प्रशांत ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली, लेकिन दोस्त जवाब देने में असफल रहे. इसका सही जवाब था हाथी. 

अमिताभ बच्चन ने खेल को आगे बढ़ाते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला. इसमें सबसे तेज जवाब देकर वडोडरा, गुजरात के डॉ. विजय गुप्ता आए. यह पेशे से चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं. जैसे ही विजय का नाम अमिताभ बच्चन ने लिया, वह अपनी शर्ट उतारकर पूरे सेट पर भागने लगे. इन्हें ऐसा करते देख अमिताभ चौंक गए और हंसने लगे. ऑडियन्स भी इनके इस तरह करने से हैरान रह गई. सभी का खूब मनोरंजन हुआ. दर्शकों ने ताली मारकर और हंसकर विजय का स्वागत हॉट सीट पर किया. 

Advertisement

40 हजार के लिए सवाल
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था? इंद्र, कुबेर, जटायु या फिर माया. इस सवाल का जवाब देने के लिए विजय ने 50-50 लाइफलाइन ली. वह जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड ली. इसमें दोस्त महेंद्र कुमार से बात की. विजय ने इंद्र पर लॉक कराया जोकि गलत जवाब था. इसका सही जवाब था कुबेर. विजय घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गए.

खेल को आगे बढ़ाते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पूजा बोबडे पहुंचीं जो मध्य प्रदेश से हैं. यह स्कूल में टीचर और डायरेक्टर हैं.एक छोटे से गांव में इनका स्कूल है, जहां उन्होंने 30 बच्चों से शुरुआत की थी. आज इस स्कूल में 700 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. 

पांच हजार के लिए सवाल
चारमीनार एक्स्प्रेस चेन्नई और किस शहर के बीच चलती है? हैदराबाद, बैंगलुरु, कोलकाता या फिर दिल्ली. इस सवाल का जवाब देने के लिए पूजा ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था हैदराबाद. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement