KBC 13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सूट की पॉकेट को बताया 'बड़ा बेकार', एक्टर ने दिया ये जवाब

प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सूट के डिजाइन के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि ऐसा सूट उनके पास भी है, लेकिन अगले ही पल वो कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी शॉक्ड हो जाते हैं. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • केबीसी में कंटेस्टेंट की अमिताभ बच्चन संग मस्ती
  • कंटेस्टेंट ने अमिताभ के सूट पर दी अपनी राय
  • अमिताभ के सूट की पॉकेट को कंटेस्टेंट ने बताया बेकार
कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन अक्सर ही कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए देखे जाते हैं. कंटेस्टेंट्स भी अमिताभ संग अपने फैन मोमेंट को जमकर एन्जॉय करते हैं. अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में कंटेस्टेंट प्रांशु अमिताभ बच्चन के आउटफिट के डिजाइन पर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं. 

कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के आउटफिट पर कही ये बात

Advertisement

प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सूट के डिजाइन के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि ऐसा सूट उनके पास भी है, लेकिन अगले ही पल वो कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी शॉक्ड हो जाते हैं. 

हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से कहते हैं- सर एक बात बोलनी थी ऐसा सूट (अमिताभ बच्चन का सूट) मेरे पास भी है सर. इसके बाद वो अमिताभ के सूट की पॉकेट के बारे में बात करते हुए कहते हैं- लेकिन ये नहीं है सर. यह बड़ा बेकार लगता है. मुझे अच्छा नहीं लगता है. ये अक्सर शादी में पहना जाता है सर. कंटेस्टेंट की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन खूब हंसते हैं और कहते हैं- जब यह खेला खत्म होगा तो सूट हम आपको दे देंगे. 

Advertisement

KBC 13: ओशीन पटवा ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ पर बरसाया प्यार, गिफ्ट की अपनी Autographed बो टाई

1 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगे कंटेस्टेंट प्रांशु
बता दें कि प्रांशु शानदार खेलते हुए गेम में काफी आगे तक बढ़ जाएंगे. वो अपकमिंग एपिसोड में 1 एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देते हुए नजर आएंगे. अब प्रांशु 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बनने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा पाते हैं या नहीं, ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement