Varun Bangera संग इस दिन लेंगी Karishma Tanna सात फेरे, एक्ट्रेस ने खुद बताया

हाल ही में करिश्मा तन्ना बॉयफ्रेंड वरुण संग कॉफी डेट के लिए बाहर निकली थीं. मुंबई में दोनों को एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया. जब करिश्मा से उनकी शादी की डेट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों ही इशारों में इसका जवाब दिया.

Advertisement
करिश्मा तन्ना करिश्मा तन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • इस दिन लेंगी करिश्मा सात फेरे
  • मुंबई में हुईं स्पॉट

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अगले महीने एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेंगी. वरुण पेशे से एक रियल-एस्टेट बिजनेसमैन हैं. हाल ही में करिश्मा तन्ना बॉयफ्रेंड वरुण संग कॉफी डेट के लिए बाहर निकली थीं. मुंबई में दोनों को एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया. जब करिश्मा से उनकी शादी की डेट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों ही इशारों में इसका जवाब दिया.

Advertisement

करिश्मा ने दिया जवाब
करिश्मा तन्ना ने इस दौरान पैपराजी को पोज दिए, लेकिन वरुण ने एक्ट्रेस संग फोटो क्लिक नहीं कराई. पैपराजी ने करिश्मा से शादी की डेट पूछी, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने हाथ से पांच दिखाकर डेट को कन्फर्म किया. करिश्मा के चेहरे पर शादी से पहले का ग्लो साफ नजर आ रहा था. 5 फरवरी को करिश्मा और वरुण शादी के बंधन में बंधेंगे. 

इस साल न्यू ईयर के मौके पर करिश्मा तन्ना ने अपना रिलेशनशिप वरुण संग कन्फर्म किया था. उन्होंने कुछ अनदेखी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "शुक्रिया 2021. साल 2022 के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं. सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2022." फोटो में करिश्मा, वरुण का हाथ थामे नजर आ रही थीं. हालांकि, वरुण तो कैमरे में नहीं देख रहे थे, लेकिन करिश्मा पीछे मुड़कर कैमरे में पोज दे रही थीं.

Advertisement

कौन है Karishma Tanna का होने वाला दूल्हा वरुण बंगेरा? जिसके साथ एक्ट्रेस लेंगी सात फेरे

खबरों की मानें तो करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने दुबई में सगाई कर ली है. दोनों ने पिछले साल नवंबर में यह कदम उठाया. दोनों ने क्लोज फैमिली और दोस्तों के बीच सगाई की थी. वरुण और करिश्मा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया के द्वारा हुई है. वरुण और करिश्मा को डेट करते हुए काफी वक्त हो गया है. अक्सर ये हॉलीडेज में साथ नजर आते हैं. एक लंबा वक्त गुजारने के बाद कपल ने डिसाइड किया है कि अब वे इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement