बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड, Karan Kundrra-Tejasswi Prakash में BB ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड, करण और तेजस्वी ने टॉप 6 में एंट्री कर ली है. दोनों के ही शो जीतने के काफी चांस हैं. बीते दिनों शो में आए पंडितजी ने भी करण-तेजस्वी के जीतने के चांस बताए थे. दोनों ही सालों से टीवी पर काम कर रहे हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों के कंबाइन फैंस TejRan का भी उन्हें सपोर्ट है.

Advertisement
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • बिग बॉस में हुआ करण-तेजस्वी को प्यार
  • फैंस को पसंद दोनों की केमिस्ट्री

बिग बॉस 15 में टीवी के दो बड़े सितारों ने पार्टिसिपेट किया. दो अलग अलग स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के एक साथ आने पर या तो वे साथ मिलकर खेलेंगे या फिर आपस मे भिड़ेंगे. जिन दो खिलाड़ियों की हम बात कर रहे हैं उन्होंने शो में प्रेम प्रसंग शुरू कर खेलना ठीक समझा. यहां बात हो रही है करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की.

Advertisement

करण-तेजस्वी को प्यार ने डुबाया!

करण की लाइफ में आकर तेजस्वी ने प्रकाश तो भर ही दिए हैं. लेकिन करण की गेम कहीं ना कहीं खराब हुई है. यही हाल शो में तेजस्वी का भी दिखा. दोनों का प्यार बिग बॉस में परवान चढ़ा. वे एक दूसरे के प्यार में इस कदर खो गए कि गेम को उन्होंने साइड रख दिया. खैर, अब इन सब मुद्दों पर बात कर कोई फायदा नहीं है. क्योंकि फिनाले से 1 हफ्ते पहले करण-तेजस्वी शानदार खेले हैं. अपने रिश्ते में भी वो खुलकर आए हैं, ऐसा गेम अगर वे पहले खेलते तो फैंस को विनर डिसाइड करने में इतनी कंफ्यूजन नहीं होती. ना ही दोनों को सलमान खान से पूरी सीजन इतनी डांट पड़ती.

Kapil Sharma Netflix Special I'm Not Done Yet: जब अंडरवर्ल्ड से डरकर कपिल शर्मा ने अंडरवियर में छिपाए रुपये
 

Advertisement

टॉप 6 में करण-तेजस्वी, क्या जीत पाएंगे बीबी ट्रॉफी?

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड, करण और तेजस्वी ने टॉप 6 में एंट्री कर ली है. दोनों के ही शो जीतने के काफी चांस हैं. बीते दिनों शो में आए पंडितजी ने भी करण-तेजस्वी के जीतने के चांस बताए थे. दोनों ही सालों से टीवी पर काम कर रहे हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों के कंबाइन फैंस TejRan का भी उन्हें सपोर्ट है. इस हफ्ते घर में आई ऑडियंस ने भी करण-तेजस्वी को अच्छे पॉइंट्स दिए.

Shweta Tiwari Issued an Apology: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी
 

ट्रॉफी तो घर ही आएगी!

फीमेल्स के बीच करण काफी पॉपुलर भी हैं. तो चुलबुली, बबली तेजस्वी के भी दीवाने कम नहीं हैं. कुल मिलाकर दोनों के फेवर में काफी चीजें जा रही हैं. बीबी 15 की चमचमाती ट्रॉफी दोनों में से किसके हाथ में जाती है ये सस्पेंस 30 जनवरी को खुल जाएगा. लेकिन ये कंफर्म है तेजस्वी-करण में से अगर कोई विनर बनता है तो ट्रॉफी दोनों के घर ही आएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement