Kapil Sharma Netflix Special I'm Not Done Yet: अमरिंदर गिल के साथ बैकअप सिंगर हुआ करते थे कपिल, गाने के चक्कर में हुए थे किडनैप

Kapil Sharma Netflix Special I'm Not Done Yet: कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने सिंगर अमरिंदर गिल के लिए बैकअप सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करते थे. ऐसे में एक बार जिस सिंगर के साथ वह काम कर रहे थे उसे एक शादी में परफॉर्म करना था. सिंगर ने कहा कि वह शादी में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. इसके बाद कपिल शर्मा को परिवार ने किडनैप कर लिया था.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • जब किडनैप हुए थे कपिल
  • अमरिंदर गिल के साथ किया काम
  • जान बचाने के लिए स्पीकर के पीछे छुपे

कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स स्पेशल I'm Not Done Yet नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. इस कॉमेडी स्पेशल शो में कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी के बारे में कई बातें बताई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका करियर कैसे शुरू हुआ था. कपिल शर्मा बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. ऐसे में वह स्कूल और कॉलेज में गाना गाया करते थे. इसके बाद उन्हें पहली नौकरी बतौर बैकअप सिंगर मिली थी. 

Advertisement

जब कपिल हुए थे किडनैप

कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने सिंगर अमरिंदर गिल के लिए बैकअप सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करते थे. ऐसे में एक बार जिस सिंगर के साथ वह काम कर रहे थे उसे एक शादी में परफॉर्म करना था. सिंगर ने कहा कि वह शादी में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. कपिल शर्मा जाकर उस परिवार को इस बात की खबर दे दें, जिसके घर की वह शादी है. कपिल अपने दोस्त और गिटारिस्ट दिनेश को लेकर शादी वाले घर में मना करने गए थे. 

जब अंडरवर्ल्ड से डरकर कपिल शर्मा ने अंडरवियर में छिपाए रुपये

गोलियों से बचने के लिए छुपे स्पीकर के पीछे

कपिल कहते हैं कि हमने उन्हें मना किया तो उन्होंने हमें दरवाजा बंद करने को बोला. फिर उस घर में व्यक्ति ने हमें कहा कि जब तब तुम्हारा सिंगर नहीं आता, तुम नहीं जा सकते. ऐसे में हम किडनैप हो गए थे. उस परिवार ने हमें एक रात अपने पास रखा और फिर हमें शराब पूछी. इस दौरान मैं शराब पीकर सरपंच से लड़ पड़ा था. उसने मुझे बंदूक दिखाई मैं शांत हो गया. फिर वो सिंगर अगले दिन शादी में परफॉर्म करने आया और हमारी किडनैपिंग खत्म हुई.

Advertisement

आगे कपिल शर्मा ने कहा कि शादी में परफॉर्म करते हुए परिवार के लोगों ने बंदूकें चलानी शुरू कर दी थी. ऐसे में एक मौका ऐसा आया जब बंदूक चलाने वाले स्टेज के ऊपर और गाने वाले स्टेज के नीचे थे. कपिल कहते हैं कि मैं स्पीकर के पीछे छुपकर गा रहा था. आज मुझे समझ आता है कि अगर गोली चलती तो स्पीकर मेरी जान नहीं बचा पाता. मुझे गोली लग ही जाती. मजेदार दिन थे वो भी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement