The Kapil Sharma Show: डुप्लिकेट Jackie shroff को देख हैरान हुए Anil kapoor, नहीं रोक पाए हंसी

इंस्टाग्राम पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इसमें थार मूवी की कास्ट बैठी हुई है. फिल्म की कास्ट कपिल के साथ बात कर ही रही होती है कि वहां पर कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है. वे व्हाइट आउटफिट में हैं और जैकी श्रॉफ के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो वीडियो
  • थार का प्रमोशन करने शो पर पहुंची टीम

कपिल शर्मा शो फैंस का एंटरटेनमेंट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता. कई सारे सितारे शो में शामिल होते हैं और कपिल शर्मा संग फन टाइम स्पेंड करते हैं. हाल ही में शो में थार की टीम नजर आएगी. इस दौरान कपिल शर्मा शो में लंबे वक्त से जुड़े कृष्णा अभिषेक अपने ह्यूमर से एक बार फिर सभी को हंसाते नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में कृष्णा ने जैकी श्रॉफ की मिमिक्री की है. उनकी मिमिक्री देख एक्टर अनिल कपूर तो अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

Advertisement

शो में कृष्णा अभिषेक की एंट्री

सोनी लिव ने इंस्टाग्राम पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इसमें थार मूवी की कास्ट बैठी हुई है. फिल्म की कास्ट कपिल के साथ बात कर ही रही होती है कि वहां पर कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है. वे व्हाइट आउटफिट में हैं और जैकी श्रॉफ के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वैसी ही हेयरस्टाइल और अंदाज वे कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे तो कृष्णा पहले भी जैकी श्रॉफ बनकर स्टार्स को एंटरटेन कर चुके हैं लेकिन जब भी अपना इनर जैकी अवतार दिखाते हैं लोगों की हंसी ही नहीं रुकती.

 

उनके एक्सप्रेशन्स बोलने का अंदाज और हाव-भाव सब काफी इंटरेस्टिंग लगता है. कपिल शर्मा के सेट पर भी सतीश कौशिक और अनिल कपूर उनकी जबरदस्त कॉमेडी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि- इस वीकेंड सबपर होने वाला है कॉमेडी का भूत सवार. क्योंकि आपको लोट-पोट कर के हंसाने आ रही है टीम थार. देखिए #TheKapilSharmaShow इस शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी पर. 

Advertisement

Sonam Kapoor Pregnancy: 'सोनम को थोड़ी प्राइवेसी दें', प्रेग्नेंट बहन के लिए भाई हर्षवर्धन कपूर की अपील

जल्द आने वाली है फिल्म

कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक कभी जैकी बनकर, कभी धर्मेंद्र बनकर तो कभी जितेंद्र बनकर फैंस का दिल बहलाते रहते हैं. कपिल शर्मा शो की दीवानगी दुनियाभर में है. शो के होस्ट कपिल शर्मा अपकमिंग एपिसोड्स में थार की टीम के साथ गुफ्तगू करेंगे. थार मूवी की बात करें तो इसका निर्देशन राज सिंह चौधरी कर रहे हैं. फिल्म में हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख भी अहम रोल में हैं. ये मूवी 6 मई, 2022 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement