टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आजकल पंजाब में हैं और वेडिंग सीजन एन्जॉय कर रहे हैं. कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. हाल ही में कॉमेडियन ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पंजाबी वेडिंग में पंजाबी गाने का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. ऑल ब्लैक आउटफिट में कपिल काफी फिट भी दिख रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "पंजाबी वेडिंग्स में ही केवल इस तरह होता है, जब गेस्ट्स स्टेज पर होते हैं और बाकी के सारे सिंगर्स फ्लोर पर." कपिल शर्मा इस वीडियो में अपने दोस्तों संग सिंगिंग का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा काफी अच्छा गा लेते हैं. उनके अंदर कई टैलेंट छिपे हैं. दर्शकों को गुदगुदाने के अलावा कपिल शर्मा को म्यूजिक का बहुत शौक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है. इस बार वीकेंड एपिसोड में पंजाबी सिंगर्स यो यो हनी सिंह, गुरु रंधावा और दिव्या कुमार खोसला नजर आने वाली हैं. इस बार का वीकेंड एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. सोनी चैनल ने शो का प्रोमो रिलीज किया है जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
नोरा के बिना घर से बाहर नहीं निकलते आप? कपिल की बात सुनकर शरमा गए गुरु रंधावा
कपिल शर्मा जून और जुलाई के महीने में यूएस ट्रिप पर होंगे. दरअसल, वह अपनी टीम के साथ लाइव कॉमेडी शो करने के लिए जा रहे हैं. यानी की कपिल शर्मा यूएस के कई शहरों में लाइव कॉमेडी प्रस्तुत करेंगे. इस ट्रिप का हिस्सा कृष्णा अभिषेक और बाकी के क्रू मेंबर्स होने वाले हैं. कुछ महीनों के लिए कपिल शर्मा शो टीवी से नदारद नजर आने वाला है. हालांकि, कपिल के फैन्स के लिए यह एक झटका है, लेकिन लगता है कि कपिल आने वाले समय में और भी जबरदस्त तरीके से टीवी पर वापसी करेंगे.
aajtak.in