Kapil Sharma ने बर्थडे पर लगाया पौधा, ट्रोल्स बोले- जूते पहनकर कौन लगाता है भाई?

Kapil Sharma Planted Trees Video: वीडियो में कपिल शर्मा कहते नजर आ रहे हैं कि वह हिमाचल प्रदेश में दूसरा पौधा लगा रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट और व्हाइट पैंट्स में कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं. हाथ में एक पौधा कपिल शर्मा ने लिया हुआ है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • कपिल ने लगाया पौधा
  • ट्रोल्स के निशाने पर आए कॉमेडियन
  • हिमाचल प्रदेश में हैं कपिल

Kapil Sharma Planted Trees Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आजकल हिमाचल प्रदेश में हैं. किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में कॉमेडियन वहां हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पिछले पांच सालों से वह अपने हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाते आए हैं. इस बार भी उन्होंने इस प्रक्रिया को बनाए रखा और हिमाचल प्रदेश में एक पौधा लगाया. कपिल शर्मा ने खुद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वैसे तो वीडियो में कोई कमी नजर नहीं आती है, लेकिन ट्रोल्स ने कपिल शर्मा की कुछ चीजें नोटिस की हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में कपिल शर्मा कहते नजर आ रहे हैं कि वह हिमाचल प्रदेश में दूसरा पौधा लगा रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट और व्हाइट पैंट्स में कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं. हाथ में एक पौधा कपिल शर्मा ने लिया हुआ है. पास ही में खाद मिली मिट्टी है और पानी रखा है. कपिल शर्मा पौधा लगाने के बाद उसे पानी देते हैं, लेकिन यह सवाल पहले वह वहां मौजूद माली से पूछते हैं. 

ट्रोल्स को बस कपिल शर्मा का माली से यह सवाल पूछना ही रास नहीं आया. एक ट्रोल ने लिखा कि जूते पहनकर कौन पौधा लगाता है भाई? एक और यूजर ने लिखा कि आपको पौधा लगाना नहीं आता? हर किसी को आता है. पौधा लगाओगे तो उसे पानी भी देना पड़ेगा. वैसे भी दिन में कौन पौधा लगाता है. यह तो छांव में लगाया जाता है. या तो सुबह या फिर शाम में, जब धूप चली जाती है. कपिल शर्मा जो पौधा लगा रहे हैं, वह भरी धूप में लगाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक यूजर ने पूछा कि सर, इस पौधे को पानी कौन देगा? आप तो लगाकर चले जाओगे मुंबई वापस. 

Advertisement

Kapil Sharma को याद आए पुराने दिन, बोले- अगर बताया कि शुरुआत कैसी की तो लोग हंसेंगे

कपिल शर्मा के इस वीडियो पर अबतक छह लाख से भी अधिक व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "हमारे प्लैनेट की हेल्थ हमारी हेल्थ पर भी प्रभाव डालती है. इसलिए पेड़ लगाएं. जब हो सके, जहां हो सके. जैसे कि मैं अपने जन्मदिन पर करता आया हूं या करता हूं." कपिल शर्मा के सेलिब्रिटी फ्रेंड्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इनमें से सबसे मजेदार कॉमेंट कविता कौशिक का रहा. एक्ट्रेस ने लिखा, "वाओ भिड़ू पेड़ लगाया. मेरा बच्चा है तू, कितना अच्छा है तू."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement