जब ट्रॉफी हारकर मुनव्वर फारूकी ने जीता दिल, कंगना के शो में होगा ऐसा हंगामा?

कंगना रनौत के लॉक अप में बंद होने से पहले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है. मुनव्वर फारूकी ने बचपन का एक मजेदार किस्सा फैंस संग शेयर किया है. कॉमेडियन की स्टोरी वाकई में दिल जीतने वाली है.

Advertisement
मुनव्वर फारूकी मुनव्वर फारूकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • कंगना के लॉक अप में कैद होने के लिए तैयार हैं मुनव्वर फारूकी
  • मुनव्वर फारूकी ने फैंस संग शेयर किया मजेदार किस्सा

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जल्द ही जेल में बंद होने वाले हैं. लेकिन ये कोई आम जेल नहीं है, बल्कि इस बार मुनव्वर फारूकी बॉलीवुड की दबंग और धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत के कैदी बनेंगे. जी हां, अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अब कंगना रनौत के लॉक अप में कैद होकर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. लेकिन शो में एंट्री से पहले मुनव्वर ने अपने बचपन के दिनों का एक मजेदार किस्सा याद किया है. 

Advertisement

मुनव्वर फारूकी ने शेयर किया बचपन का दिलचस्प किस्सा
कंगना के शो में अत्याचारी खेल खेलने से पहले मुनव्वर फारूकी ने अपने बचपन के दिनों का एक मजेदार किस्सा फैंस संग शेयर किया है. मुनव्वर वीडियो में कहते हैं- जब हम छोटे थे ना तो एक जब्बार नाम का लड़का था, जो क्रिकेट का टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज करता था,  उसी के एरिया में और उसी के मैदान में. 

मुनव्वर ने आगे कहा- हमेशा वही लोग ही जीतते थे. वो लोग दादागिरी करते थे, तो हमेशा वही जीतते थे, क्योंकि जब भी कोई टीम फाइनल में आती थी, तो वो अंपायर खरीद लेते थे. बॉल का एक टप्पा भी लग जाए तो फिर  भी कैचआउट दे देते थे. कोई हल्का सा बाहर चला जाए तो रन आउट कर देते थे. हम बोलते थे की भाई पहुंच गए हैं, तो कहते थे कि नहीं रन आउट है. 

Advertisement

Bharti Singh का ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट, पति संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

कॉमेडियन Munawar Faruqui फिर जाएंगे 'जेल', इस बार Kangana Ranaut पहुंचाएंगी हवालात 

मुनव्वर ने आगे कहा-  हम भी जब टूर्नामेंट में गए तो हम लोग भी फाइनल में पहुंच गए. लेकिन वो लोग हमारे टाइम पर बॉल को गीला कर देते थे. फिर हम लोगों ने एक हफ्ते प्रैक्टिस की गीली बॉल के साथ और फिर हर बॉल पर छक्का मारा. ऐसे हम लोग टूर्नामेंट जीत गए, लेकिन उन लोगों ने दादागिरी करके ट्रॉफी नहीं दी. ट्रॉफी नहीं मिली तो हम घर आ गए, लेकिन हरा दिया उसी के मैदान में. 

कंगना के शो में धमाल मचाएंगे मुनव्वर
मुनव्वर फारूकी को कंगना रनौत के लॉक अप शो में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फैंस के मन में सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात की है कि क्या मुनव्वर फारूकी कंगना की हवालात में बंद होकर अपनी कॉमेडी से माहौल को एंटरटेनिंग बनाएंगे या फिर किसी नई कंट्रोवर्सी को दावत देंगे. खैर ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तो तय है कि मुनव्वर फारूकी की एंट्री से शो को लेकर फैंस का क्रेज डबल हो गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement