टीवी वर्ल्ड के हैंडसम हंक करणवीर बोहरा जेल जाने वाले हैं. ये बात सुनकर कहीं आपके होश तो नहीं उड़ गए? अरे, अरे चौंकिए नहीं, ये सच है कि करणवीर बोहरा अरेस्ट होने वाले हैं, लेकिन रियल लाइफ में नहीं रील में. करणवीर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की जेल के पांचवें कैदी हैं.
कंगना के शो में धमाल मचाएंगे करणवीर
जी हां, आपने सही सुना.करणवीर बोहरा है टीवी शो लॉकअप के नए कैदी, जो अब कंगना रनौत की जेल में रहने के लिए अत्याचारी खेल खेलेंगे. वैसे आप सोच रहे होंगे कि इस कंट्रोवर्सियल शो में तो विवादित सेलेब्स को ही लिया जा रहा है. तो फिर अपने भोले भाले करणवीर कैसे फंस गए? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि करणवीर पर कोई ऐसा वैसा आरोप नहीं बल्कि बहुत तगड़ा इल्जाम लगा है.
उन पर लोगों के दिलों को घायल करने, उन्हें चुराने का आरोप है. आपके चहेते एक्टर करणवीर बोहरा लाइमलाइट चुराने के इल्जाम में अब जेल की सलाखों के पीछे होंगे. है ना कमाल की बात? जबसे करणवीर के लॉकअप में जाने की खबर कंफर्म हुई है फैंस की हार्टबीट तेज हो गई है. वे एक्टर के अत्याचारी खेल को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
Arjun Kapoor की बहन Anshula Kapoor का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Katrina Kaif ने की तारीफ
फैंस करणवीर को शो का मजेदार कंटेस्टेंट बता रहे हैं. वैसे करणवीर से लिए ये पहला रियलटी शो नहीं है. वे देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि करणवीर शो नहीं जीत पाए थे. लेकिन उन्होंने लोगों के दिल जरूर जीते. फैंस को उम्मीद है बिग बॉस में उनकी जो जर्नी अधूरी रह गई थी, उसे वे यहां पूरी करेंगे और शो जीतकर ही लौटेंगे.
कौन हैं करणवीर बोहरा?
करणवीर टीवी वर्ल्ड के जाने माने एक्टर हैं. उनके नाम कई सुपरहिट शोज हैं. इनमें कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, सौभाग्यवती भव, शरारत, नागिन 2, कुबूल है, नच बलिए 4, झलक दिखला जा 6, खतरों के खिलाड़ी 5, बिग बॉस 12 शामिल हैं. वे फिल्मों और वेब सीरीज में भी एक्टिव हैं.
aajtak.in