Durga Ashtami 2021 पर जय भानुशाली ने छूए बेटी के पैर, देखें छोटी कंजक का वीडियो

एक्ट्रेस माही विज ने इंस्टाग्राम पर क्यूट गर्ल तारा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्काई ब्लू कलर के पंजाबी सूट में नजर आ रही है. तारा ने मांग टीका लगा रखा है साथ ही माथे पर बिंदी भी लगाई है. साथ ही वो फैमिली मेंबर्स को आशिर्वाद देती भी नजर आ रही है. फैंस तारा के इस क्यूट वीडियो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
मां माही विज संग तारा मां माही विज संग तारा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता इतना जमीन से जुड़ी हुई हैं कि सारी दुनिया को आकर्षित कर जाती हैं. हिंदू धर्म में हमेशा से कन्या पूजन का महत्व रहा है. खासकर कि नवरात्रि के दौरान तो कन्या पूजन का महत्व और भी बढ़ जाता है. घर का बड़ा सदस्य हो या छोटा, सब कन्या के पैर छूते हैं. ऐसा ही देखने को मिला टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर फैमिली में. जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा का एक वीडियो इस खास मौके पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रही है और सभी को अपना आशिर्वाद भी दे रही है.

Advertisement

एक्ट्रेस माही विज ने इंस्टाग्राम पर क्यूट गर्ल तारा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्काई ब्लू कलर के पंजाबी सूट में नजर आ रही है. तारा ने मांग टीका लगा रखा है साथ ही माथे पर बिंदी भी लगाई है. साथ ही वो फैमिली मेंबर्स को आशिर्वाद देती भी नजर आ रही है. फैंस तारा के इस क्यूट वीडियो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. तारा वीडियो में लग भी बेहद प्यारी रही हैं. उनके क्यूट एक्सप्रेशन्स ने फैंस का मन मोह लिया है. माही से लेकर जय तक और परिवार के बाकी सदस्य भी इस मौके पर तारा के पांव छू रहे हैं. तारा भी इस पल को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि- अले, जिस तरह से तारा ने दुपट्टा होल्ड किया है और क्वीन की तरह बैठी है ऐसा तो हमलोग भी नहीं कर सकते. इसके अलावा सना मकबूल और विशाल सिंह ने भी वीडियो पर कमेंट किया है.

Advertisement

 

अगस्त 2019 में हुआ था तारा का जन्म

बता दें कि भारत में विभिन्न जगहों पर लड़कियों को शक्ति के रूप में और मां दुर्गा के रूप में पूजे जाने का चलन है. कपल की बात करें तो जय भानुशाली और माही विज ने साल 2017 में खुशी और राजवीर को एडॉप्ट किया था वहीं दूसरी तरफ अगस्त 2019 में तारा जन्म हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement