जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर, बॉयफ्रेंड अली गोनी ने दी बधाई

जैस्मिन भसीन ने नया अपार्टमेंट लिया है. इस मौके पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे खुशी के मौके पर बॉयफ्रेंड अली गोनी बधाई ना दें ऐसा भला कैसे हो सकता है. अली गोनी ने भी सोशल मीडिया के जरिए जैस्मिन भसीन को नए आशियाने की बधाई दी है.

Advertisement
जैस्मिन भसीन, अली गोनी जैस्मिन भसीन, अली गोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर
  • अली गोनी ने दी बधाई
  • जैस्मिन-अली शेयर करते हैं शानदार बॉन्डिंग

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अली गोनी संग बिग बॉस में उनकी शानदार केमिस्ट्री फैंस को खूब भाई थी. अब कपल हमेशा अपनी क्यूट बॉन्डिंग की वजह से छाए रहते हैं. हाल ही में जैस्मिन भसीन ने नया अपार्टमेंट लिया है. इस मौके पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे खुशी के मौके पर बॉयफ्रेंड अली गोनी बधाई ना दें ऐसा भला कैसे हो सकता है. अली गोनी ने भी सोशल मीडिया के जरिए जैस्मिन भसीन को नए आशियाने की बधाई दी है.  

Advertisement

नए घर में पहुंचीं जैस्मिन भसीन

अली गोनी ने जैस्मिन भसीन की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने नए घर में कदम रखती नजर आ रही हैं. जैस्मिन के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. जैस्मिन अपने नए अपार्टमेंट के जस्ट बाहर खड़ी हैं और दरवाजा खोलती नजर आ रही हैं. अली ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर किया और लिखा- शुभकामनाएं. साथ ही उन्होंने होम स्वीट होम का एक स्ट्राइकर भी तस्वीर पर लगाया. बता दें कि सेम इमेज जैस्मिन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. 

बिग बॉस 14 में आए करीब

बता दें कि बिग बॉस 14 में एंटर होने के काफी पहले से ही अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच अच्छी दोस्ती थी. मगर बिग बॉस 14 में दाखिल होने के बाद से अली और जैस्मिन की बॉन्डिंग अलग लेवल पर पहुंच गईं और अब कपल रिलेशनशिप में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान अली गोनी ने कहा था कि- ये अद्भुत है यार. कुछ भी नहीं बदला है. हम पहले अच्छे दोस्त थे और अभी भी हैं. हम जैसा एक दूसरे संग बिहेव करते हैं वैसा किसी के संग नहीं करते हैं. अब हम एक-दूसरे के और करीब आ गए हैं. अब हम एक-दूसरे को पहले से और भी बेहतर समझने लग गए हैं. अगर मैं उसे डेट करता हूं या नहीं, वो हमेशा मेरी सबसे अच्छी दोस्त रहेगी. 

Advertisement

Indian Idol 12 Finale: किसे बनना चाहिए शो का विनर? दानिश ने बताया

शादी की बात पर नहीं रिएक्ट करते कपल

हालांकि फैंस तो अली गोनी और जैस्मिन भसीन को शादी करते हुए भी देखना चाहते हैं. मगर कपल इस सवाल से हमेशा बचते नजर आते हैं. वे भले ही बिग बॉस के अंदर शादी की बातें करते रहते थे मगर बाहर आने के बाद इस सावल पर दोनों रिएक्ट करने से बचते आए हैं और हमेशा लोगों से धैर्य बनाए रखने की बात करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement