Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: क्या एरिका फर्नांडिस छोड़ रही हैं शो? जानें सच्चाई

रिपोर्ट के मुताबिक, "शो में जिस तरह से एरिका के रोल को शेप किया जा रहा है, उससे एक्ट्रेस खुश नहीं हैं. एरिका शो भी छोड़ सकती हैं." हालांकि, एरिका की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या वो सही में शो छोड़ने के बारे में विचार कर रही हैं या नहीं. 

Advertisement
एरिका फर्नांडिस एरिका फर्नांडिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • एरिका फर्नांडिस के शो छोड़ने की खबरें हैं
  • एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

एरिका फर्नांडिस टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. एरिका इन दिनों कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के तीसरे सीजन में सोनाक्षी की भूमिका निभा रही हैं. शो में देव की भूमिका निभाने वाले शहीर शेख के साथ एरिका की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि ऐसी खबरें है कि एरिका शो छोड़ सकती हैं. 

Advertisement

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी छोड़ रही हैं एरिका?
सूत्रों के हवाले से स्पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, "शो में जिस तरह से एरिका के रोल को शेप किया जा रहा है, उससे एक्ट्रेस खुश नहीं हैं. एरिका शो भी छोड़ सकती हैं." हालांकि, एरिका की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या वो सही में शो छोड़ने के बारे में विचार कर रही हैं या नहीं. 

अंकिता लोखंडे ने 7 साल बाद पहनी 'पवित्र रिश्ता' शो की साड़ी, देखें Then-Now लुक 

Bigg Boss 15 Round Up: 'विश्वसुंत्री' ने घरवालों को दिया टास्क, बेटी तारा की फ्रॉक देकर इमोशनल हुए जय भानुशाली 

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एरिका को मिली है पहचान
बता दें कि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के पहले सीजन के बाद से ही एरिका फर्नांडिस के करियर को नई उड़ान मिली है. एरिका को कसौटी जिंदगी की 2 में भी देखा जा चुका है. इस शो में उन्होंने प्रेरणा की भूमिका निभाई थी. इस शो में ऑडियंस ने एरिका को काफी पसंद किया था.  एरिका ने साउथ की कुछ सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है. 

Advertisement

बता दें कि एरिका फर्नांडिस की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. इंस्टाग्राम पर एरिका के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एरिका के रील्स वीडियो भी इंस्टाग्राम पर छाए रहते हैं. ऐसे में एरिका के कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो को छोड़ने पर उनके फैंस निराश हो सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement