लॉकडाउन के बाद शुरू होने जा रहा देश का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियल आइडल से सभी को काफी उम्मीदे हैं. जिस शो ने पिछले कई सालों से दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन किया है, इस साल फिर मौसम बदलने की तैयारी चल रही है. इंडियन आइडल का सीजन 12 शनिवार से शुरू होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर पहले से ही कई कंटेस्टेंट्स की गायकी और संघर्ष सभी के सामने आ चुका है, ऐसे में शो को लेकर काफी बज है.
कोविड वॉरियर की बेटी का कमाल
अब इंडियन आइडल के सेट पर एक कोविड वॉरियर की बेटी ने कमाल कर दिखाया है. सयाली कांबले नाम की लड़की ने बेहतरीन गायकी का नमूना पेश किया है. उनकी गायकी इतनी पसंद की गई है कि तीनों जज ने खड़े होकर तालियां बजाई. वैसे सयाली की गायकी तो अच्छी है ही, उनका फैमिली बैकग्राउंड भी काफी सिंपल है. सयाली के पिता कोरोना काल में कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस चला रहे हैं. वे भारतीय नौसेना के साथ काम करते हैं. ऐसे में उन्हें भी एक कोविड वॉरियर कहा जा सकता है जो इस मुश्किल समय में सभी की मदद कर रहे हैं.
जिस लड़की के पिता इतनी मेहनत कर रहे हों, ऐसे में बेटी का भी एड़ी चोटी का जोर लगा देना लाजिमी है. सयाली के मुताबिक इंडियन आइडल के मंच से वे अपने पिता के हर सपने को पूरे करना चाहती हैं. वे अपने परिवार को गर्व महसूस करवाना चाहती हैं. सयाली के पिता भी इस शो से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. जिस शो ने कई लोगों की जिंदगी बदली है, अब ये पिता भी अपनी बेटी के लिए कुछ ऐसा ही होता देखना चाहता है.
झाड़ू लगाने वाले की बेहतरीन गायकी
वैसे इस साल इंडियन आइडल में कई बेहतरीन कंटेस्टेंट आ रहे हैं. सभी की कहानी काफी मोटिवेट करने वाली है. सभी ने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है, संघर्ष किया है. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने एक कंटेस्टेंट की बड़ी आर्थिक मदद की थी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उस कंटेस्टेंट ने इंडियन आइडल में आने के लिए भी कर्ज लिया था. वहीं युवराज नाम के कंटेस्टेंट ने भी सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. इंडियन आइडल के सेट पर ही झाड़ू लगाने वाला शख्स अब उसी प्लेटफॉर्म पर अपनी गायकी से सभी को इंप्रेस कर रहा है.
aajtak.in