Indian Idol 12: शनमुखप्रिया नहीं पवनदीप हुए फाइनल रेस से बाहर! फोटो हुई वायरल

फैन्स के लिए यह वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि करण जौहर सिंगिंग रियलिटी शो में शामिल होंगे. इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स उनके गानों पर परफॉर्म करेंगे. अरुणिता कांजीलाल और पवन को रोमांटिक ट्रैक परफॉर्म करते देख फैन्स भी उनके दीवाने हो गए हैं.

Advertisement
पवनदीप राजन पवनदीप राजन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • क्या पवनदीप राजन हुए फिनाले से बाहर?
  • सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल
  • शनमुखप्रिया नहीं हुईं शो से बाहर

टीवी के पॉपुलर सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' अपने ग्रैंड फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अभी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में अरुणिता कांजीलाल, निहाल टौरो, सयाली कांबले, मोहम्मद दानिश और 2 अन्य के बीच रेस है. हाल ही में खबरें आई थीं कि इस वीकेंड में शनमुखप्रिया को एलिमिनेट कर दिया गया है. अब लोग डरे हुए हैं कि क्या पवनदीप राजन भी इंडियन आइडल से बाहर हो गए हैं?

Advertisement

फैन्स के लिए यह वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि करण जौहर सिंगिंग रियलिटी शो में शामिल होंगे. इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स उनके गानों पर परफॉर्म करेंगे. अरुणिता कांजीलाल और पवन को रोमांटिक ट्रैक परफॉर्म करते देख फैन्स भी उनके दीवाने हो गए हैं.

फोटो में नजर नहीं आए पवनदीप
वहीं, 'इंडियन आइडल 12' के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां फैन्स को पवनदीप राजन नजर नहीं आ रहे हैं. कई तस्वीरों में 5 कंटेस्टेंट्स को करण जौहर के साथ पोज देते देखा गया है, जबकि केवल पवनदीप ही हैं, जोकि फ्रेम से गायब हैं. ऐसे में इंडियन आइडल 12 के दर्शक अब चिंतित हो गए हैं कि क्या पवनदीप राजन को बाहर कर दिया गया है या फिर कोई और वजह है जिसके चलते वह फोटोज में नहीं दिखाई दे रहे. ट्विटर और इंस्टाग्राम फैन्स की अटकलों से भरे पड़े हैं कि क्या उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया है?

Advertisement

इंडियन आइडल: पवनदीप-अरुणिता का फेक रोमांस देख भड़के फैंस, बोले- शर्म करो

एक यूजर ने लिखा कि पवनदीप के बिना सोनी टीवी ने फोटोज क्यों अपलोड कीं. हम उनके बिना और कोई भी तस्वीर नहीं देखना चाहेंगे. एक अन्य ने लिखा कि लगता है कि पवनदीप एलिमिनेट हो गए हैं. एक अन्य यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि पवनदीप बाहर हो गए हैं? वहीं, एक और यूजर का कहना है कि पवनदीप बाहर हो गए हैं. मुझे लगता है. यह 'इंडियन आइडल' के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स हैं. उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वे फिनाले के आखिरी हफ्ते से पहले एक कंटेस्टेंट को एलीमिनेट कर देंगे. तो यह नाम पवनदीप का है, दोस्तों.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement