इंडियन आइडल 12 जब से शुरू हुआ है तब से चर्चा में बना है. शो में रेखा, नीतू जैसी एक्ट्रेस शिरकत कर चुकी हैं. अब शो में एक्ट्रेस जयाप्रदा एंट्री लेने वाली हैं. शो से जुड़े कई प्रोमो सामने आए हैं. शो में जयाप्रदा कंटेस्टेंस्ट को सुनकर काफी इम्प्रेस हुईं. इसी के साथ वो शो में डांस परफॉर्म भी करेंगी.
जयाप्रदा ने किया शानदार डांस
शो में कंटेस्टेंट अरुणिता जयाप्रदा का गाना 'मुझे नौ लक्खा मंगा दे रे' गाएंगी. जिसे सुनकर जया काफी खुश हो जाती हैं और इस पर डांस भी परफॉर्म करती हैं. सभी इसे काफी एंजॉय करते हैं. ये गाना 1984 में रिलीज हुई शराबी का सुपरहिट गाना है .
अरुणिता की परफॉर्मेंस के बारे में जया ने कहा- 'अरुणिता, ये परफॉर्मेंस इस शाम की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है. जिस तरह तुमने इस गाने को गाया मुझे बहुत पसंद आया. तुमने शानदार गाया. मैंने इतनी कम उम्र में इस लेवल की परफॉर्मेंस नहीं देखी. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इंडियन आइडल ने कर दिया जयाप्रदा को इम्प्रेस.'
गाने की बात करें तो ये फिल्म शराबी का है. बप्पी लहरी इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं. किशोर कुमार और आशा भोसले ने इसे गाया है. अनजान इसके लिरिसिस्ट हैं. फिल्म शराबी में अमिताभ बच्चन, ओम प्रकाश, प्राण जैसे एक्टर मुख्य रोल में थे.
आने वाले एपिसोड में नहीं दिखेंगी नेहा
बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि नेहा आने वाले एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी. रिपोर्ट्स है कि नेहा कक्कड़ के शो की डेट्स बाकी के दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ क्लैश कर रही थी. उनके अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे, जिनको उन्हें पूरा करना था, इसलिए नेहा शो में नहीं दिखेंगी.
aajtak.in