कोरोना काल में कई सारे कलाकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सीरियल इमली में कुछ समय पहले हुई है विश्वा गुलाटी की एंट्री जो बनकर आए हैं कुनाल और शो में इनकी जोड़ी बनेगी मालिनी के साथ यानि दोनों की शो में होगी शादी. आजतक से Exclusive बातचीत में विश्वा ने बताया की कैसे पैनडमिक के दौरान उन्हें पैसों की तंगी हुई और उन्हें मुंबई छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा क्योंकि उनके पास रेंट भरने तक के पैसे नहीं थे.
पैनडेमिक ने झेला दिया
विश्वा ने बताया कि पैनडमिक की वजह से बहुत सारे एक्टर्स के पास काम नहीं था. शो बंद हो रहे थे और शूटिंग भी बंद थी. मेरे पास भी काम नहीं था इसमें मैंने अलग शो के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन इमली में मुझे किरदार मिल गया. ऑडिशन के 1 महीने के बाद मुझे इमली का ऑफर मिला तो मैंने देखा की इमली शो इतना अच्छा चल रहा है तो मैंने सोचा मेरे लिए ये अच्छा अवसर है.
रेंट तक देने के नहीं थे पैसे
''मैं इतना बड़ा एक्टर भी नहीं हूं इसलिए मैंने भी पैनडमिक में बहुत मुश्किलें झेली हैं. पैसों की मुझे बहुत दिक्कत हुई. मेरी सारी सेविंग्स खत्म हो गयी थी. मैंने मुंबई में 3 साल से रह रहा था लेकिन मुझे पैनडमिक के समय मेरे घर दिल्ली जाना पड़ा. मेरे पास मुंबई के घर के रेंट देने के भी पैसे नहीं थे. मेरे रेंटेड घर का मालिक रेंट कम करने को भी तैयार नहीं था तो मेरे पास ऑप्शन नहीं था. तो मैं मुंबई का घर छोड़कर दिल्ली चला गया. कुछ समय तक मैं मेरी सेविंग्स पर ही जी रहा था और बीच में मुझे छोटी-छोटी एड के ऑफर्स मिले जो मैंने किए लेकिन कोई बड़ा शो नहीं मिल रहा था और जब मुझे इमली जैसा शो मिला जो मेरे लिए किसी ब्लेस्सिंग से कम नहीं था.”
विशाल को हराकर अर्जुन बिजलानी ने जीता KKK11 का पहला 'K Medal', मिलेंगे ये फायदे
शो में है पॉजिटिव किरदार
हालांकि इमली शो मिलने के बाद विश्वा की मुश्किलें कुछ हद तक हल हो रही हैं. अपने शो और को एक्टर्स के बारे में विश्वा ने बताया- “शूट तो बहुत अच्छा चल रहा है. हालांकि मैं शो में बीच में से आया हूं. सबकुछ नया है मेरे लिए. लेकिन सबके साथ मेरी बाॉन्ड बहुत अच्छी बन गई है और सब लोग एकदम रियल एक्टिंग करते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि सब रीयलिस्टिक एक्टर्स हैं और सबके साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई है. मुझे ऐसा लगा ही नहीं रहा कि मैं नया आया हूं शो में. सबके साथ मैं बहुत अच्छे से घुलमिल गया हूं. मयूरी के अपोजिट हूं मैं शो में और वो बहुत डाउन टू अर्थ हैं. मेरी सबसे साथ बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है. शो में फिलहाल मेरा किरदार पॉजिटिव है.
पूजा त्रिवेदी