आमिर खान और किरण राव के तलाक की बात सुनकर शॉक्ड हुईं हिना खान, शेयर की पोस्ट

कई दिल टूटने वाली इमोजी बनाकर हिना खान ने लिखा, "बेस्ट होने के साथ हर किसी को यह सीखना चाहिए कि किस तरह आप मुश्किलों को हैंडल कर सकते हैं. कुछ नहीं तो ग्रेसफुल ही सही, आप दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

Advertisement
आमिर, किरण, हिना खान आमिर, किरण, हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST
  • आमिर-किरण हुए 15 साल बाद अलग
  • हिना खान ने किया रिएक्ट
  • बेटे आजाद की जिम्मेदारी उठाएंगे साथ

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का पत्नी किरण राव संग तलाक की बात फैन्स के लिए काफी शॉकिंग रही. दोनों ही पिछले 15 साल से शादीशुदा थे. अब दोनों के तलाक लेने के स्टेटमेंट ने सभी को हिला दिया है. आमिर और किरण नौ साल के बेटे आजाद के पेरेंट्स हैं. एक नोट के जरिए दोनों ने बताया है कि वे आजाद की परवरिश मिल-जुलकर करेंगे. साथ ही बिजनेस और पानी फाउंडेशन भी साथ ही मिलकर संभालेंगे. 

Advertisement

हिना खान ने किया रिएक्ट
इस खबर पर इंडस्ट्री से जुड़े सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट करना शुरू किया. इसमें टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल रहीं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने पैपराजी विरल भयानी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए नोट लिखा. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में बताया कि आमिर और किरण के अलग होने की बात सुनकर उनका दिल टूट गया है. 

कई दिल टूटने वाली इमोजी बनाकर हिना खान ने लिखा, "बेस्ट होने के साथ हर किसी को यह सीखना चाहिए कि किस तरह आप मुश्किलों को हैंडल कर सकते हैं. कुछ नहीं तो ग्रेसफुल ही सही, आप दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

16 साल चली थी आमिर की पहली शादी, जानें क्यों आई थीं दूरियां?

जारी हुआ यह स्टेटमेंट
बता दें कि दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए फैन्स को जानकारी दी थी कि हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग-अलग रहने का फैसला कुछ समय पहले किया था. और अब हम दोनों इस बात को महसूस करते हैं और सोचते हैं कि इसे फॉर्मालाइज कर लेना चाहिए. अलग रहकर अपनी जिंदगी शेयर करने में हम दोनों ही भलाई देखते हैं, जिस तरह एक एक्स्टेंडिड फैमिली देखती है. हम दोनों ही आजाद के माता-पिता रहेंगे. हम उनकी परवरिश एक साथ मिलकर करेंगे. फिल्मों में भी हम साथ में कोलैबोरेट करके काम करेंगे, पानी फाउंडेशन और बाकी के प्रोजेक्ट्स को भी साथ ही हैंडल करेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement