पिता के निधन की खबर सुनकर मुंबई लौटीं हिना खान, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

एक्ट्रेस हिना खान के जीवन में भी एक ऐसा दुख आ गया है जिसकी भरपाई शायद कभी ना हो पाए. उनके पिता का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ है. एक्ट्रेस शूट के सिलसिले से बाहर थीं और अब मुंबई में उनकी वापसी हो गई है.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

कोरोना काल में सभी के लिए संकट की घड़ी है. ऐसे संकट की घड़ी में किसी-किसी के लिए मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ जा रही है. टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हिना खान के जीवन में भी एक ऐसा दुख आ गया है जिसकी भरपाई शायद कभी ना हो पाए. उनके पिता का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ है. एक्ट्रेस शूट के सिलसिले से बाहर थीं और अब मुंबई में उनकी वापसी हो गई है. 

Advertisement

हाल ही में पिता के निधन के बाद हिना खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एक्ट्रेस ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर खुद को पूरी तरह से कवर कर के रखा है. हालांकि उनके चहरा मायूस नजर आ रहा है. एक्ट्रेस डार्क ब्लू और व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने स्काई ब्लू कलर का जींस जैकेट भी कैरी किया है. उनकी पूरी बॉडी कवर है और चेहरे पर भी मास्क और सनग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं. कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन के लिए हिना ने लगभग अपनी पूरी बॉडी ही कवर कर रखी है और वे एक्स्ट्रा कॉन्सियस नजर आ रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज भी शेयर की थी जिसमें वे शाहीर शेख संग नजर आ रही थीं. 

Advertisement

 

पिता संग फादर्स डे पर शेयर की थी फोटोज

बता दें कि एक्ट्रेस अपने पिता के काफी करीब थीं और वे सोशल मीडिया पर पिता संग क्यूट बॉन्डिंग की झल्कियां भी देती रहती थीं. एक्ट्रेस ने फादर्स डे के मौके पर भी उन्हें खास अंदाज में विश किया था और पिता संग कई सारी फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में उनके पिता का कूल लुक देख कर फैंस भी सरप्राइज रह गए थे. मगर अब हिना खान को इस दुख भरे पलों का भी सामना करना पड़ रहा है. एक्ट्रेस शूटिंग से मुंबई वापस आ गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement