शिल्पा शेट्टी की सुपर डांसर 4 टेलीविजन पर सबसे एंटरटेनिंग रियलिटी शोज में से एक है. अपकमिंग वीकेंड स्पेशल में वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी शो की शोभा बढ़ाएंगी. एक प्रोमो में हेमा मालिनी को स्टेज पर उनकी 1975 की फिल्म प्रतिज्ञा से धर्मेंद्र के जट यमला पगला दीवाना गाने पर डांस करते हुए देखा गया.
हेमा मालिनी ने किया डांस
एक्ट्रेस ने एक बहुत ही नरम गुलाबी साड़ी पहनी थी और धर्मेंद्र की तरह ही उनके गले में एक लाल शॉल थी. इसके बाद उन्होंने सदाबहार गाने पर डांस किया. जज शिल्पा शेट्टी ने भी स्टेज पर हेमा मालिनी का साथ दिया. शिल्पा ने चमचमाती चोली और सफेद नेट के दुपट्टे के साथ मैजेंटा और सिल्वर एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था.
सोनी टीवी की ओर से जारी किए गए प्रोमो में हेमा मालिनी और शिल्पा शेट्टी स्टेज पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. सोनी टीवी ने प्रोमो के साथ लिखा, ''जब हेमा मालिनी जी ने करके दिखाए धर्मेंद्र जी के डांस स्टेप्स. इस हसीन लमहे को देखने के लिए देखते रहिए सुपर डांस 4, इस वीकेंड रात आठ बजे सिर्फ सोनी पर.''
ईशा देओल ने शादी के बाद क्यों चुनी 'बहू' की लाइफ? एक्टिंग से बनाई थी दूरी
शिल्पा और हेमा मालिनी के स्टेज पर डांस करते हुए देखकर लोगों ने जमकर तालियां भी बजाईं. गीता ने दोनों के डांस को खूब सराहा. डांस करने के बाद हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र उनसे उन्हें भरतनाट्यम सिखाने को कह सकते हैं. हेमा ने कहा, ''धरम जी बोलेंगे कि मुझे भरतनाट्यम सिखाओ.''
aajtak.in