कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कपिल ने कुछ दिनों पहले कनाडा में कैप्स कैफे खोला था, जिसपर फायरिंग हुई है. फैन्स के बीच हलचल मची हुई है.

Advertisement
कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग (Photo: Instagram @kapilsharma) कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग (Photo: Instagram @kapilsharma)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. 2 साल की मेहनत के बाद कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर कनाडा में बिजनेस शुरू किया था. दोनों ने कैफे ओपन किया था, जिसका नाम 'कैप्स कैफे' रखा गया था. कपिल और गिन्नी दोनों ही काफी खुश थे, क्योंकि रेस्त्रां की कॉफी और खाना ट्राय करने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही थी.  

Advertisement

अब खबर आ रही है कि कैफे खुलने के कुछ दिनों बाद ही वहां फायरिंग हो गई है. कनाडा में कपिल शर्मा का कैफे जिस बिल्डिंग में है, उस बिल्डिंग पर कुछ अनजान लोगों ने हमला कर दिया है. कई राउंड फायरिंग की है. हमलावर, गाड़ी से आए थे और फायरिंग करके वहां से फरार हो गए. हालांकि, इस पूरे हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. 

खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

इस गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. लड्डी भारत की NIA का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद है और जांच की जा रही है. 

Advertisement

क्या हुआ?
कपिल शर्मा और गिन्नी के कैफे पर हमला हो गया है. कनाडा में कुछ हमलावरों ने कपिल के कैफे को निशाना बनाया है. हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका अबतक पता नहीं लग पाया है. साथ ही कपिल या गिन्नी की ओर से भी इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं या गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो निशाने पर कपिल शर्मा का रेस्त्रां, या कपिल शर्मा को धमकाने के लिए ये फायरिंग की गई इसकी पुष्टि नहीं हुई है. 

गिन्नी ने की थी सबसे ज्यादा मेहनत
गिन्नी चतरथ वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव नजर आती हैं. लेकिन जबसे कनाडा में कैफे खोला है, तभी से सभी लोगों का वो धन्यवाद करती नजर आ रही हैं. काफी सारे फैन्स, दोस्त और चाहने वाले कपिल शर्मा के कैफे का खाना ट्राय कर चुके थे. ऐसे में वो जमकर कपिल और गिन्नी को टैग कर रहे थे. गिन्नी लगातार फैन्स और दोस्तों की पोस्ट को री-शेयर करके उन्हें थैंक्यू कह रही थीं. 

साथ ही गिन्नी ने एक पोस्ट में बताया था कि 2 सालों से वो इस रेस्त्रां के लिए मेहनत कर रही थीं. काफी सारे आइडियाज उनके पास थे जो अब सफल हो पाए हैं. गिन्नी ने जब रेस्त्रां का पॉजिटिव रिव्यू देखा तो वो ये सब देखकर काफी खुश भी हो रही थीं. 

Advertisement

बता दें कि कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में 'पंचायत' के जीतू भैया अपने दोस्तों के साथ नजर आने वाले हैं. इस बार हंसी के ठहाके, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत, जितेंद्र कुमार और विजय वर्मा लगाते नजर आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement