जब बेटे से बोलीं फराह खान, 'तेरी तो.. तू तो गया जायदाद से', मजेदार है किस्सा

शो में कपिल शर्मा ने फराह खान से उनके पैर में लगी चोट के बारे में पूछा. जिसका फराह खान ने मजेदार जवाब दिया. फराह खान बोलीं- हंसो मत. मैं अपने ही स्विमिंग पूल के स्टेप्स पर गिर गई. जबकि गिरना शिरीष को चाहिए था. मुझे स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर.

Advertisement
फराह खान फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • फराह ने खींची कपिल शर्मा की टांग
  • फराह ने सुनाया पूल से गिरने का किस्सा

द कपिल शर्मा में हर वीकेंड सितारों से महफिल सजती है. इस वीकेंड कॉमेडियन के शो कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन शिरकत करेंगी. कपिल के शो में रवीना और फराह खान संग खूब मस्ती और धमाल होगा. 

फराह खान ने सुनाया पैर में चोट लगने का किस्सा

शो में कपिल शर्मा ने फराह खान से उनके पैर में लगी चोट के बारे में पूछा. जिसका फराह खान ने मजेदार जवाब दिया. फराह खान बोलीं- हंसो मत. मैं अपने ही स्विमिंग पूल के स्टेप्स पर गिर गई. जबकि गिरना शिरीष को चाहिए था. मुझे स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर. मैं स्लिप हो गई तो मेरी दोनों बेटियां भागकर मेरी मदद करने आईं. लेकिन मेरा बेटा मुझसे पासवर्ड पूछ रहा था.

Advertisement

Malaika Arora-Arjun Kapoor breakup: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद आइसोलेशन में मलाइका अरोड़ा! ऐसी है चर्चा
 

मैंने कहा- तेरी तो.. तू तो गया जायदाद से. फराह खान का ये किस्सा सुन सेट पर हंसी के ठहाके लगे. शो में कपिल शर्मा के साथ फराह खान ने ढेर सारी मस्ती की. फराह ने कई मौकों पर कपिल की खिंचाई की. कपिल ने रवीना टंडन संग टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस किया. कपिल का डांस देखने के बाद फराह खान ने फिरकी लेते हुए कहा- ये डांस देख के तो बारिश बंद हो जाए.

जब फ्लैट बैली पाने के लिए निया शर्मा ने छोड़ दिया खाना, खाली पेट गुजारे दिन-रात
 

कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने भी कॉमेडी का तड़का लगाया. कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड ने ऑनएयर होने से पहले बज क्रिएट कर दिया है. कपिल शर्मा का शो टीआरपी में अच्छी रैंक पर बना रहता है. कॉमेडियन के शो में परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह हर एपिसोड में चार चांद लगाती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement