इमली फेम Fahmaan Khan को ऑफर हुआ था Bigg Boss 16, बताया क्यों कही ना

फहमान खान ने बताया कि उन्हें भी सुम्बुल तौकीर की तरह बिग बॉस 16 का ऑफर आया था. उन्होंने इस ऑफर को बड़े कारण के चलते मना किया. फहमान ने अपनी इमली यानी सुम्बुल तौकीर के गेम के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस 16 में सुम्बुल की जर्नी को वह फॉलो कर रहे हैं.

Advertisement
फहमान खान फहमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

सीरियल इमली में आर्यन सिंह राठौड़ का किरदार निभाने वाले एक्टर फहमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. फरहान ने एक म्यूजिक वीडियो से अपना डायरेक्टरियल डेब्यू किया है. उन्होंने काविश के गाने 'प्यार हो गया' में अपनी को-स्टार सुम्बुल तौकीर के साथ रोमांस किया और साथ ही इस गाने के वीडियो का निर्देशन भी किया है. हाल ही में फहमान ने एक इंटरव्यू में सुम्बुल और अपने गाने से लेकर एक्ट्रेस संग अपनी केमिस्ट्री और बिग बॉस 16 के बारे में बात की.

Advertisement

क्यों बिग बॉस 16 में नहीं गए फहमान?

न्यूज 18 के साथ बात करते हुए फहमान खान ने बताया कि उन्हें भी सुम्बुल तौकीर की तरह बिग बॉस 16 का ऑफर आया था. उन्होंने इस ऑफर को बड़े कारण के चलते मना किया. फहमान खान का कहना है कि वह एक घर के अंदर ज्यादा समय तक नहीं रह सकते हैं. उनके लिए बाहर जाना और कुछ करना बहुत जरूरी है. इसके अलावा वह बहस करने को लेकर अलग अप्रोच रखते हैं.

उन्होंने कहा कि वह ऐसे इंसान हैं कि अगर किसी से उनकी बहस हुई तो फिर उनके रिश्ते खत्म हो जाते हैं. वह किसी से बहस के बाद सबकुछ ठीक होने की सिचूएशन में नहीं जा पाते हैं. साथ ही वह दिमागी खेल नहीं खेल पाते हैं. उन्हें बिग बॉस का खेल ही समझ नहीं आता है.

Advertisement

सुम्बुल का गेम आा रहा पसंद

फहमान ने अपनी इमली यानी सुम्बुल तौकीर के गेम के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस 16 में सुम्बुल की जर्नी को वह फॉलो कर रहे हैं. उन्हें अपनी दोस्त का खेल भी काफी पसंद आ रहा है. उन्हें लगता है कि सुम्बुल कोई गेम नहीं खेल रही हैं. वह जैसी हैं वैसी ही शो में नजर आने की कोशिश कर रही हैं. वह और अब्दू इस शो को अलग नजरिए से देख रहे हैं. फहमान ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर आपको अपना किरदार अच्छे से निभाना होता है. लेकिन बिग बॉस के अंदर आपका सच्चा बना रहना जरूरी है.

सुम्बुल तौकीर और फहमान खान की जोड़ी को सीरियल इमली में खूब पसंद किया गया था. शो में दोनों ने इमली और आर्यन सिंह राठौड़ के रोल को निभाया था. दोनों की केमिस्ट्री के लोग दीवाने थे, साथ ही उनकी दोस्ती को भी काफी पसंद किया जाता है. फहमान और सुम्बुल के रिश्ते को लेकर भी अक्सर सवाल उठाते आए हैं. हालांकि, दोनों कई बार कह चुके हैं कि उनके बीच दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement