बेकसूर है मेरा बेटा, मीड‍िया से अपनी बात कहने आया हूं, आजतक पर बोले एल्व‍िश के मां-बाप

एल्विश यादव इन दिनों जेल में बंद हैं. एल्विश पर सांप और सांपों के जहर को सप्लाई करने का आरोप लगा है. जवान बेटे को सलाखों के पीछे बंद देखकर यूट्यूबर के पेरेंट्स काफी तकलीफ में हैं. उन्होंने अपने बेटे को बेगुनाह बताया है. 

Advertisement
एल्विश यादव एल्विश यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

एल्विश यादव...सोशल मीडिया की दुनिया की ऐसी शख्सियत हैं, जिनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन फैंस की इंस्पिरेशन एल्विश यादव इन दिनों जेल में बंद हैं. एल्विश पर सांप और सांपों के जहर को सप्लाई करने का आरोप लगा है. जवान बेटे को सलाखों के पीछे बंद देखकर यूट्यूबर के पेरेंट्स काफी तकलीफ में हैं. उन्होंने अपने बेटे को बेगुनाह बताया है. 

Advertisement

एल्विश बेकसूर हैं- बोले मां-बाप

आज तक संग बातचीत में एल्विश की मां ने कहा- मेरे बेटे ने ना कोई गलत काम किया है. ना कभी करेगा. जो वीडियो चलाई जा रही है, वो अलग अलग लोकेशन की है. वो कभी ऐसी पार्टियों में नहीं गया है. बच्चे का नाम है, हाइप है, इसलिए एनजीओ वाले उसे जानबूझकर फंसा रहे हैं. ऐसे ही जिंदगी चलती रहेगा क्या हमारी? मेरा बेटा निर्दोष है. बिल्कुल साफ सुथरा लड़का है वो, उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया. 

पिता ने भी एल्विश यादव को बेकसूर ठहराते हुए कहा- मैं चाहता हूं हमारी बात सुनी जाए. हमें अपनी बात कहने का पूरा हक है. मैं हजार जन्म लूं तब भी मुझे ऐसा ही बेटा चाहिए. इस पर मैं फक्र करता हूं. वो बिल्कुल निर्दोष है. वो इन जहरीली सांप वाले केस से कोसो दूर है. जब से वो बिग बॉस जीता है लोग पीछे पड़ गए. मैं उससे कल मिलकर आया हूं. मैं खुद समन लेकर गया हूं. उसने कुछ कबूल नहीं किया है. हमें नहीं पता क्यों फंसाया जा रहा है.

Advertisement

बेटे की तकलीफ देख रो पड़ीं एल्विश की मां

दूसरे मीडिया चैनल संग बातचीत में भी एल्विश के माता-पिता ने अपना दर्द बयां किया है. एल्विश के पेरेंट्स का कहना है कि उनका बेटा बेकसूर है. उन्हें फंसाया गया है. एल्विश की मां बोलीं- जिन्होंने मेरे बेटे के साथ ये सब किया है, वो अपने सीने पर हाथ रखकर बताएं, अगर उनके बच्चों के साथ ऐसा हुआ तो उन्हें कैसा लगेगा. 

एल्विश की मां इमोशनल हो गईं. वो नम आंखों से बोलीं- 3 दिन से हमारे पेट में अन्न का दाना नहीं गया है. हमारी हाय कहां पड़ेगी, बद्दुआ कहां पड़ेगी? किसी के बच्चे को फंसा दिया है. 

नहीं रुके एल्विश के पिता के आंसू

एल्विश के पिता भी भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. अपने आंसुओं को पोंछते हुए यूट्यूबर के पिता बोले- मेरा बेटा हंसने-खेलने वाला है. वो गलत फहमी का शिकार हो गया है. उसे फंसाया गया है. 

एल्विश के पेरेंट्स बोले कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके बेटे को जेल जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें पता था कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया है. एल्विश के पिता ने ये भी कहा- हमने इस मामले को पहले गंभीरता से भी नहीं लिया था, क्योंकि इसमें हमारा कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था. दो दिन पहले ही हमें पता चला है कि ये इतना बड़ा मामला बन गया है.

Advertisement

एल्विश ने ऊंचा किया सिर- बोलीं मां

एल्विश की मां बोलीं- उसे हंसी-मजाक करने की आदत है. वो मासूम बच्चा है. वो हमेशा मुझसे ये बोलता है मम्मी हर पल को एन्जॉय करो. मेरे बेटे से मिलने के लिए बच्चे घर के बाहर खड़े रहते हैं. उसको सबसे इतना प्यार मिलता है. बिग बॉस जीतने के बाद बच्चे ने हमारा सिर ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन गिराने वालों ने भी गिराने में कोई कमी नहीं की. 

एल्विश से लोगों को जलन: यूट्यूबर की मां

एल्विश की मां आगे बोलीं- यूट्यूबर हर तीसरे घर में है आज कल, लेकिन पता नहीं एल्विश से ही लोगों को इतनी जलन क्यों हो रही है? वो सांस भी लेता है तो न्यूज में आ जाता है. महाराष्ट्र के सीएम ने हाल ही में एल्विश को सम्मानित किया था, लेकिन उसपर किसी ने बात नहीं की. पर विवादों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement