एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दूसरे दिन किसी ना किसी सेलेब के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है. एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद वे क्वारनटीन में हैं. एकता ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.
एकता से पहले बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- मैं 3 दिन पहले एक शख्स से मिला था, बाद में मुझे पता चला कि उसे कोरोना है. प्रिया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम लोग घर में क्वारनटीन हो गए हैं और और हम किसी के भी कॉन्टैक्ट में नहीं आए हैं. हम दोनों को वैक्सीन लग चुकी हैं. हम हल्के सिम्टम्स एक्सपीरियंस कर रहे हैं. प्लीज सभी हेल्दी रहें और मास्क लगाएं.
लग्जरी कार, आलीशान घर, जानिये कितनी है Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की नेट वर्थ?
ये सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में
एकता और जॉन अब्राहम से पहले दिसंबर में कई अन्य सेलेब्स भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, मृणाल ठाकुर कोरोना की चपेट में हैं. करीना और अमृता क्रिसमस से पहले कोरोना निगेटिव हुई थीं. वहीं अर्जुन कपूर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
Jersey-RRR के बाद क्या Prabhas की फिल्म Radhe Shyam भी होगी पोस्टपोन? मेकर्स ने बताया
एकता का हिट शो का टीजर रिलीज
बात करें एकता कपूर के वर्कफ्रंट की तो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने 3 जनवरी को अपने अपकमिंग सीरियल नागिन 6 का टीजर रिलीज किया है. इस साल एकता कपूर कई अन्य शोज लेकर आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि नागिन 6, इसी महीने 30 जनवरी को प्रीमियर होगी.
aajtak.in