क्या Ekta Kapoor का हुआ ब्रेकअप? बोलीं- आप करना चाहते हैं डेट तो लिख‍िए 500 शब्दों का निबंध

एकता कपूर ने पोस्ट में कहा, "मैं अब डेट नहीं कर रही हूं. अगर आप लोग मुझमें दिलचस्पी रखते हैं तो मुझे 500 शब्दों का निबंध चाहिए, इस बात पर कि आप कैसे मेरा वक्त बर्बाद नहीं करेंगे."

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • क्या एकता कपूर का हुआ ब्रेकअप?
  • फिल्ममेकर ने शेयर की पोस्ट

टीवी की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर 'नागिन 6' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. वह इस शो के लिए एक्ट्रेस की तलाक कर रही हैं. एकता ने फैन्स से भी सजेशन्स मांगे हैं. हालांकि, अभी तक तो एकता ने खुलासा नहीं किया है कि वह किस एक्ट्रेस को इस बार 'नागिन' का रोल देंगी, लेकिन वह अपनी एक और पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, एकता कपूर ने ब्रेकअप को लेकर कुछ पोस्ट्स शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने खुद को 'हाई मेनटेनेंस' क्वीन बताया है. साथ ही हिंट दिया है कि वह अब रिलेशनशिप में नहीं हैं. 

Advertisement

एकता की पोस्ट्स हुईं वायरल
एकता कपूर ने पोस्ट में कहा, "मैं अब डेट नहीं कर रही हूं. अगर आप लोग मुझमें दिलचस्पी रखते हैं तो मुझे 500 शब्दों का निबंध चाहिए, इस बात पर कि आप कैसे मेरा वक्त बर्बाद नहीं करेंगे." इसके अलावा एख दूसरी पोस्ट में एकता ने शेयर किया कि मुझे हाई मेनटनेंस में रहना पसंद है, क्योंकि मैं ही तो मेनटेन करने वाली हूं. एकता की दोनों ही पोस्ट्स से फैन्स इनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर कयास लगाने लगे हैं. 

साल 2019 में एकता कपूर ने सेरोगेसी के जरिए बेटे रवि का स्वागत किया था. सोशल मीडिया पर बेटे रवि संग एकता काफी अपडेट्स शेयर करती नजर आती हैं. इसी साल एकता अपने दोस्त तनवीर बुकवाला संग भी नजर आई थीं. एकता ने उनके साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी. तब एकता का नाम तनवीर संग जुड़ता नजर आया था. तनवीर ने भी इस फोटो पर कॉमेंट करते हुए हिंट दिया था कि दोनों दोस्ती को जल्द ही रिश्तेदारी में तब्दील करेंगे. 

Advertisement

क्या पब्लिक डिमांड पर Ekta Kapoor बनायेंगी Rubina Dilaik को नागिन, अगर हां तो क्यों?

तनवीर बुकवाला पेशे से लेखक और डिंग एंटरटेनमेंट के फाउंडर हैं. वहीं, एकता कपूर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के प्रोडक्शन फील्ड में बहुत बड़ा नाम हैं. कुछ दिनों पहले एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. हालांकि, बाद में इनके निगेटिव होने की खबर सामने आई. इसकी जानकारी देते हुए एकता ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि जो लोग भी उनके कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे तुरंत अपना टेस्ट करा लें. मास्क पहनकर रखें और सावधानियां बरतें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement