टीवी एक्टर अनीता हसनंदानी और एजाज खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों ही सीरियल 'काव्यांजलि' में रोमांटिक होते नजर आए थे. उस समय खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि एजाजा खान, किसी कैनेडियन सिंगर नैटली डी लुसियो के साथ काफी नजदीक आने लगे थे, जिसके बाद अनीता संग एक्टर ने रास्ते अलग किए. एक इंटरव्यू में एजाज खान ने इन चीजों को कबूल करते हुए कहा था कि उन्होंने अनीता को धोखा दिया. जिंदगी में पहली बार किसी को इस तरह उन्होंने चीट किया था.
राजीव खंडेलवाल के चैट शो में एजाज खान ने इसके बारे में खुलकर बात की थी. एजाज का कहना था कि जिंदगी की उनकी सबसे बड़ी गलती थी. एजाज ने कहा, "केवल एक ही बार मेरी लाइफ में ऐसा वक्त आया जब मैंने किसी पर चीट किया. गलती हुई जो मेरी पूरी जिंदगी में सबसे बड़ी थी. इसने सब निचोड़ निकाल दिया." अनीता संग एजाज ने खराब चीज की और उसके बारे में इस तरह खुलकर बात करना, एक्टर के लिए बड़ी बात रही.
एजाज ने दी सफाई
अब एक बार फिर एजाज खान ने ई-टाइम्स संग बातचीत में इसके बारे में बात की है. एजाज ने सफाई देते हुए कहा कि जो भी कुछ मैंने उस चैट शो में कहा था वह उस महिला के लिए कहा था जो शोबिज का हिस्सा नहीं रही है. नेशनल टीवी पर उन्हें अपनी कमियों को इस तरह कबूल करने में अब कोई शर्म नहीं है. उनसे गलती हुई है और उन्होंने मानी है, बस इतनी सी बात है.
Eijaz Khan को Anita Hassanandani को धोखा देने का पछतावा, बोले- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की
एजाज ने कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं जो किसी का भी नाम ले ले. मैंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी गलती मानी, क्योंकि मैंने गलती की थी और मैं उसे सुधार रहा हूं. मैंने किसी का भी नाम लेकर उसे अपने सहारा बनाने वालों में से नहीं हूं और न ही मुझे कोई पब्लिसिटी चाहिए. जो भी लोग नाम ले रहे हैं, वह गलत ले रहे हैं. मुझे दुख नहीं. मैं उस इंसान के पास गया, माफी मांगी और उसने मुझे माफ कर दिया. मेरे अंदर गट्स थे कि मैं गया वहां और बात की. हालांकि, मैंने उसमें भी गलतियां की, लेकिन मैं इंसान हूं, गलतियां कर सकता हूं. मैं अपनी गलतियों से ही सीखकर आगे बढ़ने वालों में से हूं. मुझे दुख हुआ जब इस तरह के आर्टिकल्स आए, क्योंकि मैं हर आर्टिकल का जवाब नहीं दे सकता था. मैं अब थक चुका हूं, मीडिया में चीजें गलत दिखाई जा रही हैं.
aajtak.in