पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में दिव्या खोसला, बोलीं- वो एक फिल्म साइन करने वाला था

दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर एक लॉन्ग पोस्ट लिखा है और उनका दावा है कि पर्ल पर रेप के जो आरोप लगे हैं वो झूठे और गलत है. दिव्या ने कहा- ये बहुत सीरियस चार्ज हैं और इसका पर्ल के करियर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. वो जीवन में अभी शुरुआत कर रहा था. टेलीविजन ने उन्हें स्टारडम दिया था.

Advertisement
पर्ल और दिव्या पर्ल और दिव्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पुलिस कस्टडी में हैं. उनके ऊपर नाबालिग से रेप का आरोप है. हालांकि, टीवी फ्रेटरनिटी के कई बड़े स्टार्स पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में हैं. एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, हिना खान, अली गोनी, सुरभि ज्योति जैसे कई स्टार्स ने पर्ल के सपोर्ट में पोस्ट की हैं और उनके लिए न्याय की मांग की है. अब एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी पर्ल के समर्थन में आ गई हैं. 

Advertisement

पर्ल के सपोर्ट में आईं दिव्या खोसला
    
दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर एक लॉन्ग पोस्ट लिखा है और उनका दावा है कि पर्ल पर रेप के जो आरोप लगे हैं वो झूठे और गलत है. दिव्या ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- 'ये बहुत सीरियस चार्ज हैं और इसका पर्ल के करियर पर प्रभाव पड़ेगा. वो जीवन में अभी शुरुआत कर रहा था. टेलीविजन ने उन्हें स्टारडम दिया था. और मैं आपको बता सकती हूं, वो एक बहुत बड़ी फिल्म साइन करने की कगार पर थे. पर अब सब कुछ खो गया है.'

दिव्या ने पर्ल की मां के बारे में बताते हुए कहा- ''पर्ल ने कुछ समय पहले ही अपनी मां को खोया है. पर्ल की मां जिनकी तबीयत ठीक नहीं हैं उन्होंने मुझे कॉल किया और रोती रहीं. वो मुझसे मदद मांग रही थी. मैं बहुत असहाय और गुस्सा फील कर रही हूं.
मैं पर्ल को जानती हूं. हमने साथ काम किया है. वो अच्छा और मेहनती इंसान है. वो ये सब डिजर्व नहीं करता. किस आधार पर पर्ल को इतने गंभीर आरोप पर लगाए गए. ये #MeToo आंदोलन का भयावह पक्ष है जिससे एक आदमी का करियर और प्रतिष्ठा नष्ट हो जाती है. परिवार बर्बाद हो जाते हैं. " 

Advertisement

इंडियन आइडल 12 के सेट से राखी सावंत ने शेयर किया अपना लुक, खूब मचाएंगी धमाल


दिव्या पर्ल के परिवार के लिए वो सब करना चाहती हैं जो वो कर सकती हैं. उन्होंने कहा- ये आगरा के साधारण ईश्वरभक्त लोग हैं, जिन्हें नहीं पता कि इस स्थिति से कैसे निपटना है. मुझे खुशी है कि एकता कपूर ने पर्ल के लिए आवाज उठाई. कई सारे और लोगों को उनके समर्थन में आने की जरुरत है. क्योंकि मुझे सच में विश्वास है कि वो निर्दोष हैं. कुछ निहित स्वार्थों द्वारा उसके साथ जो किया जा रहा है वो डरावना है. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. 

कौन है शाहरुख खान जैसा दिखने वाला ये शख्स? वायरल हो रहे वीडियो

दिव्या ने सुशांत सिंह राजपूत के केस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- 'मैं सुशातं को बिल्कुल नहीं जानती थी. लेकिन मैं उनके लिए भी बोली. इस केस में मैं पर्ल को जानती हूं. और मैं जानती हूं वो ऐसा कुछ नहीं कर सकता. उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर पर्ल दोषी नहीं साबित होता है तो इस सब से जो उसके करियर पर असर पड़ा है उसके लिए कौन जवाबदेह होगा?'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement