'डराना बंद करो, मुझे कुछ हिला नहीं सकता', लोगों के ताने सुन रहीं Divya Agarwal ने बयां किया दर्द

दिव्या का कहना है कि लोग उन्हें फोन करके कह रहे हैं कि वह जहां अभी हैं, वहां उन्हें नहीं होना चाहिए था. उन्हें कहीं और होना चाहिए था. इसके साथ ही कई लोग तो रोए तक हैं, जिसकी वजह से वह खुद पर काफी सोशल प्रेशर महसूस कर रही हैं.

Advertisement
दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • तीन साल रहे साथ
  • कुछ दिनों पहले हुआ दिव्या-वरुण का ब्रेकअप
  • एक्ट्रेस ने लिखी थी पोस्ट

तीन साल साथ रहने के बाद एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दिव्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को यह बुरी खबर दी थी. इस बात को सुनने के बाद एक बार को तो फैन्स को यकीन ही नहीं हुआ, फिर बाद में जब दिव्या और वरुण सुर्खियों में आए, तब जाकर फैन्स ने यकीन किया और अपनी निराशा भी जाहिर की. कहां एक ओर दोनों की शादी की बातें चल रही थी. दूसरी ओर दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आ गई. कई लोगों ने तो वरुण पर चीटिंग का भी आरोप लगाया, लेकिन दिव्या ने आगे आकर उन्हें सपोर्ट किया. दिव्या ने अपनी पोस्ट में बताया था कि दोनों ने भले ही ब्रेकअप कर लिया हो, लेकिन दोनों ही जीवनभर बेस्टफ्रेंड्स रहेंगे. 

Advertisement

दिव्या ने किया ट्वीट
अब एक बार फिर दिव्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी निराशा शेयर की है. दिव्या का कहना है कि लोग उन्हें फोन करके कह रहे हैं कि वह जहां अभी हैं, वहां उन्हें नहीं होना चाहिए था. उन्हें कहीं और होना चाहिए था. इसके साथ ही कई लोग तो रोए तक हैं, जिसकी वजह से वह खुद पर काफी सोशल प्रेशर महसूस कर रही हैं.

दिव्या ने ट्वीट कर लिखा, "क्या आप जानते हैं किया आपको सबसे ज्यादा दर्द कौन देता है? लोग मुझे कहीं और देखना चाहते हैं, लेकिन मैं वहां नहीं जाना चाहती. वह आपको फोर्स करते हैं, डराते हैं, रोते हैं, किसी को यह नहीं पता कि घर में क्या चीजें चल रही होती हैं. किसी को पता भी क्यों होने देना है. इस सोशल प्रेशर की वजह से अगर आप समझते हैं कि मैं हिल जाऊंगी तो आप गलत हैं. कुछ भी मुझे हिला नहीं सकता. मैं अपने निर्णय पर कायम रहूंगी. इसलिए ट्राय करना बंद कर दो."

Advertisement

इससे पहले जब लोगों ने वरुण को 'चीटर' का टैग दिया था, तब भी दिव्या उनके सपोर्ट में आगे आई थीं. दिव्या ने ट्वीट कर लिखा था, "खबरदार जो किसी ने वरुण के कैरेक्टर पर सवाल उठाने की कोशिश की तो... हमेशा अलगाव किसी के चरित्र की वजह से हो ऐसा जरूरी नहीं है. वह एक ईमानदार इंसान हैं. यह मेरा खुद का डिसीजन है कि मैं अकेले रहना चाहती हूं. किसी को भी हक नहीं है कि वो कुछ भी गलत लिखे. जीवन में ऐसे निर्णय लेने के लिए काफी ज्यादा मजबूती चाहिए होती है. कभी भी यह आसान नहीं होता."

ब्रालेट-शॉर्ट्स में Divya Agarwal का सिजलिंग लुक, अदाओं से बढ़ाया टेम्प्रेचर

दिव्या के अलग होने के निर्णय पर वरुण सूद के पिता ने रिएक्ट किया था. उन्होंने लिखा था, "हम सभी दिव्या के निर्णय की इज्जत करते हैं. दोनों ने ही एक-दूसरे को बहुत प्यार किया. अभी भी करते हैं. यही लाइफ है. मेरे अंदर दिव्या के प्रति कोई निगेटिविटी नहीं है. उसके पास था और हमेशा रहेगा मेरा प्यार और केयर. दोनों का साथ में जो समय बीता, उसे दोनों ही चैरिश करेंगे. दिव्या को आगे के लिए बधाई. मैं और तुम्हारी मां वरुण, हम दोनों का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है. रॉक ऑन."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement