The Kapil Sharma Show में नजर आएंगे धर्मेंद्र-शत्रुघ्न, मस्ती के साथ होगा डांस परफॉर्मेंस

सुदेश लहरी ने फोटो शेयर कर खुशी जताई. वे लिखते हैं 'इनका आशीर्वाद मिल गया और क्या चाह‍िए.' तस्वीर में धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और कप‍िल शर्मा कैमरे पर स्माइल‍िंग पोज देते देखे जा सकते हैं.

Advertisement
द कप‍िल शर्मा शो द कप‍िल शर्मा शो

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • कप‍िल शर्मा शो में धर्मेंद्र-शत्रुघ्न
  • शो में होगा मस्ती मजाक
  • डांस परफॉर्मेंस का भी इंतजाम

कॉमेडी शो द कप‍िल शर्मा शो में इस बार दो दिग्गज कलाकार शो में चार चांद लगाने आ रहे हैं. ये दो दिग्गज कोई और नहीं बल्क‍ि शो में शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र हैं. बीते जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को शो के अपकमिंग एप‍िसोड के लिए शूट‍िंग की है. कॉमेड‍ियन सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा भी किया है.

Advertisement

सुदेश लहरी ने फोटो शेयर कर खुशी जताई. वे लिखते हैं 'इनका आशीर्वाद मिल गया और क्या चाह‍िए.' तस्वीर में धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और कप‍िल शर्मा कैमरे पर स्माइल‍िंग पोज देते देखे जा सकते हैं. कप‍िल शर्मा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टार्स के साथ डांस करते हुए वीड‍ियो क्ल‍िप्स शेयर किए हैं. 

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद 'सुपर डांसर' के सेट पर नजर आईं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल

धर्मेंद्र-शत्रुघ्न के आइकॉन‍िक कैरेक्टर्स में नजर आएंगे कॉमेड‍ियन्स 

इंड‍ियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से लिखा 'शो में मस्ती मजाक के अलावा कप‍िल शर्मा और उनकी टीम ने धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा के हिट गानों पर परफॉर्म भी किया है. शो के कलाकार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के आइकॉन‍िक कैरेक्टर के ड्रेसअप में भी नजर आए.'

डांस दीवाने: डांसिंग एक्ट देख इमोशनल हुईं माधुरी दीक्षित- भारती सिंह, आंखों से बहने लगे आंसू

Advertisement

इन फ‍िल्मों में साथ आए नजर 

मालूम हो फिल्मों से से दूरी बना चुके धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा, आज भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों कई एक्शन फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. इनमें लोहा, जीने नहीं दूंगा, आग ही आग, झील के उस पार, जलजला, हम से ना टकराना, ताकत, दोस्त, इंसान‍ियन के दुश्मन, तीसरी आंख समेत कई अन्य हिट मूवीज शामिल है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement