'गोपी बहू' ने रचाई गुपचुप शादी, पति का नाम पूछा तो बोलीं- प्राइवेट रहने दो

13 दिसबंर को देवोलीना भट्टाचार्जी हल्दी के रंग में रंगी नजर आईं. हल्दी सेरेमनी की फोटोज देख कर फैंस कंफ्यूज हो गए. वहीं अब देवोलीना दुल्हन के लुक में दिखीं. एक्ट्रेस को ब्राइडल लुक में देख कर फैंस सरप्राइज हो गये हैं. कंफर्म है कि देवोलीना की शादी हो गई है, पर किससे ये अब तक नहीं पता चल पाया है.

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

टेलीविजन की 'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी ने वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके सबको सरप्राइज कर दिया है. देवोलीना को ब्राइडल लुक में देखकर हैरानी और खुशी दोनों हो रही है. खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. हैरानी इसलिये, क्योंकि देवोलीना ने अपने हमसफर को अब तक सीक्रेट रखा है. इस मौके पर aajtak.in ने देवोलीना से उनकी सीक्रेट मैरिज पर बात की. जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया है. 

Advertisement

देवोलीना ने गुपचुप की शादी 
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर फेस्टिवल सा माहौल बना दिया है. हर जगह दुल्हन बनीं देवोलीना की फोटोज शेयर की जा रही हैं. हर कोई जानने के लिये एक्साइटेड है कि कौन है वो हैंडसमहंक जिससे देवोलीना ने शादी रचाई है. 

इस बारे में बात करते हुए देवोलीना कहती हैं, अभी इसे सीक्रेट ही रहने दो. समय आने पर बताऊंगी. एक ना एक दिन तो सबको बताना ही है. अभी थोड़ा प्राइवेट ही रहने दो. अभी मुझे ये सब पब्लिकली नहीं करना है. मतलब देवोलीना ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो किसी को अपने हसबैंड से मिलवाने के मूड में नहीं हैं. 

क्या है गुपचुप शादी की वजह?
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी. कई बार लोगों को गलतफहमी हुई कि देवोलीना अपने बेस्टफ्रेंड विशाल सिंह को डेट कर रही हैं. हालांकि, बाद में दोनों ही स्टार्स ने क्लीयर किया कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. देवोलीना की शादी में भी हर जगह विशाल सिंह नजर आ रहे हैं. यहां घूम फिर कर फिर से वही सवाल आता है कि आखिर देवोलीना के गुपचुप शादी करने वजह है क्या. 

Advertisement

सवाल ये भी है कि अगर उनको सीक्रेट वेडिंग ही करनी थी, तो फिर सोशल मीडिया पर तस्वीरें क्यों पोस्ट की. वैसे इस तरह के कई सवाल हैं, जो फैंस देवोलीना से पूछना चाहते हैं. अब देखते हैं कि वो इन सारे सवालों का जवाब कब देती हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी को नये सफर की ढेर सारी बधाई. उम्मीद है कि वो हमेशा यूंही हंसती-मुस्कुराती नजर आएंगी. 

इनपुट- नेहा वर्मा 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement