हेल्दी बेबी के लिए Debina Bonnerjee कर रहीं वर्कआउट, फैन्स बोले- सुपर मॉम

देबीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. चार महीने पहले ही देबीना ने बेटी लियाना को जन्म दिया है. देबीना दूसरी बार मां बनने की बात को गॉड गिफ्ट मानती हैं. बेबी हेल्दी रहे, इसके लिए वह रोज वर्कआउट कर रही हैं. साथ ही हेल्दी डायट फॉलो कर रही हैं. देबीना का वीडियो देख फैन्स भी इंप्रेस हो रहे हैं.

Advertisement
देबीना बनर्जी देबीना बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अभी 4 महीने पहले ही उनका पहला बच्चा हुआ है. देबीना को पहला बच्चा काफी कोशिशों बाद हुआ. वह 5 साल से ट्राई कर रही थीं. 5 बार इस प्रोसेस में वह फेल हुई थीं, लेकिन देखिए इसे किस्मत ही कहते हैं कि पहले बच्चे के पैदा होने के 4 महीने बाद ही देबीना को दूसरे बेबी का गिफ्ट मिल गया. 

Advertisement

पहली प्रेग्नेंसी के लिए देबीना ने 2 आईवीएफ और तीन आईयूआई ट्रीटमेंट्स फॉलो किए थे, हालांकि वह फेल रहे थे. इस बार देबीना ने नेचुरली कंसीव किया है, जिसकी उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी. दूसरा बेबी क्योंकि देबीना ने नैचुरल कंसीव किया है, ऐसे में बेबी को हेल्दी रखने के लिए देबीना ने वर्कआउट करना शुरू किया है. देबीना बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देबीना बनर्जी ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और जेगिंग्स में डंबबेल्स और बॉल से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. 

देबीना ने शेयर किया वीडियो
देबीना बनर्जी ने यह वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक झलक मेरे उस रूटीन की जहां मैं आरामदायक वर्कआउट करते हुए चीजों को मैनेज करने की कोशिश कर रही हूं. आजकल मैं केवल हेल्दी बॉडी चाहती हूं और शांत दिमाग. मैं खुद को खुश रहने वाले लोगों से जोड़ना चाहती हूं और उनके साथ टाइम स्पेंड करना भी. मैं अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए यह प्रेग्नेंसी में वर्कआउट कर रही हूं. मेरा बेबी जिससे हेल्दी रहे. मैं भी इससे हेल्दी रहूंगी."

Advertisement

फैन्स को देबीना बनर्जी का यह वीडियो काफी इंप्रेसिव लगा है. वह उन्हें 'सुपर मॉम' कहकर बुला रहे हैं. देबीना बनर्जी भी पूरे प्रोसेस को काफी नैचुरल रखना चाहती हैं. दूसरी बार वह मां जो बनने वाली हैं. देबीना बनर्जी की पहली बेटी के बारे में बात करों तो उनका नाम लियाना है. देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने जब प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी तो उन्होंने फैमिली फोटो शेयर कर फैन्स को यह गुडन्यूज दी थी. गुड न्यूज की अनाउंसमेंट करते हुए कपल ने लिखा कि कुछ फैसले भाग्य निर्धारित करता है. इसे कोई बदल नहीं सकता. यह उसी एक आशीर्वाद में से है. जल्द ही हमें पूरा करने के लिए आ रहा/रही है. देबीना की सेकंड प्रेग्नेंसी पोस्ट ने फैन्स को खुश होने का बड़ा मौका दे दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement