KBC की ट्यून पर कंटेस्टेंट ने किया कथक, देखकर अमिताभ बच्चन हुए हैरान

5 हजार का सवाल नृत्य कलाओं के बारे में था जिसके बाद शर्मिला ने बताया कि उन्होंने भी ये डांस फॉर्म सीखी है. संगीत से MA कर चुकीं शर्मिला के ये बताने की ही देर थी कि अमिताभ ने उनसे एक ऐसी फरमाइश कर दी जो शायद ही शो के सेट पर उन्होंने पहले किसी से की थी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने की एक शानदार कविता के साथ. खेल की शुरुआत में हॉटसीट पर बैठीं गुजरात के वड़ोदरा से आईं शर्मिला गार्गायन. शर्मिला ने गुरुवार को 3 हजार रुपये की धनराशि जीत ली थी और शुक्रवार के खेल की शुरुआत उन्होंने की 5 हजार रुपये के सवाल से.

5 हजार का सवाल नृत्य कलाओं के बारे में था जिसके बाद शर्मिला ने बताया कि उन्होंने भी ये डांस फॉर्म सीखी है. संगीत से MA कर चुकीं शर्मिला के ये बताने की ही देर थी कि अमिताभ ने उनसे एक ऐसी फरमाइश कर दी जो शायद ही शो के सेट पर उन्होंने पहले किसी से की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

बिग बी ने शर्मिला से केबीसी के थीम म्यूजिक पर कथक के स्टेप्स करके दिखाने की फरमाइश की. इसके बाद सेट पर बजा केबीसी का लोकप्रिय थीम संगीत जिस पर शर्मिला ने शानदार ढंग से कथक के मुद्राएं करके दिखाईंं. जिस दौरान शर्मिला परफॉर्म कर रही थीं तब पूरे वक्त अमिताभ उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

शर्मिला ने जब परफॉर्मेंस पूरी की तो अमिताभ ने भी उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. चुलबुली शर्मिला ने बताया कि उन्हें घर में सभी छोटी बच्ची कहकर पुकारते हैं. केबीसी में खेल के दौरान शर्मिला और अमिताभ के बीच बातचीत का सिलसिला लगातार चलता रहा और दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफें कीं. शर्मिला ने बताया कि वह अमिताभ की बहुत बड़ी फैन हैं और केबीसी के सेट पर आना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement