मनस्वी की जगह शो में होगी इस कोरियोग्राफर की एंट्री!
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनस्वी की जगह करण जौहर के शो में अब फेमस कोरियोग्राफर निशांत भट्ट एंट्री करेंगे. शो के करीबी सूत्रों ने स्पॉटबॉय को बताया, "मनस्वी और निशांत दोनों से ही शो के लिए बात चल रही थी. हालांकि, पहले शो में कंटेस्टेंट के रूप में भेजने के लिए मनस्वी को फाइनल किया गया था. लेकिन आखिरी मोमेंट पर प्लान में बदलाव किया गया और मेकर्स ने निशांत को घर में भेजने का फैसला किया."
सूत्रों ने आगे बताया, "जिस दिन कंटेस्टेंट्स को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा था उसी दिन ही निशांत का नाम कंफर्म किया गया है. निशांत अब क्वारंटाइन में हैं और वो अब 8 अगस्त को बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ घर में धमाकेदार एंट्री करेंगे."
Bigg Boss OTT: शो में नहीं दिखेंगे मनस्वी वशिष्ठ? क्वारंटाइन से 2 घंटे पहले रखा गया होल्ड पर!
इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि बिग बॉस ओटीटी में मनस्वी की जगह निशांत फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे. मेकर्स का यह फैसला कितना सही साबित होता है यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
कौन हैं निशांत भट्ट?
निशांत भट्ट एक फेमस कोरियोग्राफर हैं. निशांत सुपर डांसर 3 शो के विनर रह चुके हैं. वो शो में रुपसा के गुरु थे.दोनों ने शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर शो के जज समेत दर्शकों का दिल भी जीत लिया था. इन दिनों निशांत डांस दीवाने में कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस कोरियोग्राफ कर रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, अब उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
aajtak.in