Charu Asopa and Rajeev Sen Controversy: चारू असोपा और राजीव सेन की शादी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है. चारू और राजीव ने साल 2019 में लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार अनबन हो रही है. चारू ने अब राजीव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो वाकई में हैरान करने वाले हैं.
चारू का छलका दर्द
सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी टूटती शादी पर बात की. इस दौरान चारू काफी इमोशनल दिखाई दीं. चारू की आंखों से आंसू बहने लगे. चारू ने राजीव पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद जब दोनों के बीच अनबन हुई तो राजीव अपना सामान लेकर 3 महीने के लिए कहीं चले गए थे. राजीव ने चारू को सब जगह से ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद चारू ने राजीव से कॉन्टैक्ट करने के लिए उनके दिल्ली वाले घर में वॉचमैन को कॉल किया. लेकिन राजीव ने वॉचमैने से कहा कि वो उनकी वाइफ को एंटरटेन ना करें. ये बताते हुए चारू रोने लगीं. उन्होंने कहा कि उनका बहुत दिल दुखा था.
चारू ने यह भी कहा कि जब शादी के बाद उन्होंने टीवी शो में काम किया तो राजीव उनके को-एक्टर्स को मैसेज करके उन्हें चारू से दूर रहने को कहते थे. राजीव की इस हरकत की वजह से चारू को शो से बाहर कर दिया गया था. चारू ने कहा कि वो राजीव की वजह से काम ही नहीं कर पा रही थीं.
मुश्किल में गुजरी चारू की प्रेग्नेंसी
चारू ने बताया कि राजीव की वजह से उनकी प्रेग्नेंसी भी काफी मुश्किल में गुजरी है. चारू ने कहा कि राजीव चारू की प्रेग्नेंसी के टाइम में पूरा दिन घर के बाहर रहते थे और चारू अकेले की घर में रहती थीं. देर रात में घर लौटने के बाद भी रावीज चारू से उनकी सेहत या कंडीशन के बारे में बात नहीं करते थे, बल्कि अपने जिम की स्टोरीज उन्हें सुनाते थे. चारू ने कहा- राजीव ने कभी ये नहीं पूछा कि तुम्हारा कुछ खाने का मन तो नहीं कर रहा. 8-9 महीने का पेट है. तुम्हें कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है. ये सभी चीजें मुझे बहुत हर्ट करती थीं. लेकिन मैं सोचती थी कि बेबी आराम से आ जाए और प्रेग्नेंसी शांति से निकल जाए. इसलिए मैं घर का माहौल नहीं खराब करना चाहती थी. साढ़े 3 साल में बहुत कुछ हुआ.
चारू ने कहा- ये मेरी दूसरी शादी है, तो मैं ये नहीं चाहती थी को लोग बोलें कि पहली शादी टूट चुकी है, सगाई नहीं चली और अब फिर से शादी नहीं चल पा रही है तो लड़की ही गलत है. लोग तो बोल ही रहे हैं कि लड़की गलत है. राजीव ने भी बोल दिया कि इसके तो 3 रिलेशनशिप टूटे हुए हैं. इसकी तो दिमागी हालत ही खराब है. लोग भी इतने गंदे कमेंट कर रहे हैं. इन सभी नेगेटिव कमेंट्स को झेलना मेरे लिए इतना मुश्किल हो रहा है. बहुत मुश्किल से मुझे ये फैसला लेना पड़ा कि मैं राजीव से अलग हो रही हूं, क्योंकि मैं जियाना के सामने ऐसे नहीं दिखा सकती कि उसके पैरेंट्स के बीच बनती नहीं है.
चारू को पीटते थे राजीव
राजीव ने किती बार चारू पर हाथ उठाया है? इस सवाल पर चारू असोपा रोते हुए बोलीं कि राजीव को इतना गुस्सा आता है कि उन्होंने गुस्से में मुझपर एक-दो बार हाथ उठाया. वो बहुत ज्यादा अब्यसिव भी हैं. उनको किसी पर भी गुस्सा आता है तो वो मुझे गालियां देकर निकल जाते हैं.
चारू ने बताया कि राजीव भले ही उनके साथ गंदा सलूक करते हैं, लेकिन राजीव के परिवार ने हमेशा उन्हें बहुत प्यार दिया है. राजीव के घरवाले चारू को अपने घर की बेटी की तरह ही प्यार करते हैं.
aajtak.in