Bipasha Basu roots for Pratik Sehajpal: प्रतीक हैं बिपाशा बसु के फेवरेट कंटेस्टेंट, इशारों में Tejasswi Prakash पर कसा तंज?

बिपाशा ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखकर प्रतीक सहजपाल को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया है. प्रतीक सहजपाल की फोटो शेयर कर बिपाशा ने लिखा- बेस्ट और मेरा सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल. शो में बोरिंग ट्रैक्स और ओवरहीईप्ड लोगों को देखने बजाय प्रतीक सहजपाल को देखना काफी मजेदार है.

Advertisement
बिपाशा बसु-प्रतीक सहजपाल बिपाशा बसु-प्रतीक सहजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • प्रतीक हैं बिपाशा बसु के फेवरेट कंटेस्टेंट
  • क्या बिपाशा ने तेजस्वी पर साधा निशाना?

बिग बॉस 15 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने चहेते कंटेस्टेंट के लिए रूटिंग करने लगे हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए सभी एक्शन मोड में आ गए बिजी हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं ग्लैमरस डीवा बिपाशा बसु इस सीजन किसे सपोर्ट कर रही हैं? 

कौन है बिपाशा बसु का फेवरेट कंटेस्टेंट?

Advertisement

बिपाशा ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखकर प्रतीक सहजपाल को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया है. प्रतीक सहजपाल की फोटो शेयर कर बिपाशा ने लिखा- बेस्ट और मेरा सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल. शो में बोरिंग ट्रैक्स और ओवरहीईप्ड लोगों को देखने बजाय प्रतीक सहजपाल को देखना काफी मजेदार है.

Where Is Bharti Singh? मुंबई में कोरोना, प्रेग्नेंसी में खुद को सेफ रखने के लिए कॉमेडियन ने छोड़ा घर, जानें हैं कहां?
 

प्रतीक सहजपाल के लिए बिपाशा की पोस्ट

''ये एक रियलिटी शो है जहां आपको अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखानी होती है. ना कि एक्टिंग स्किल्स. इसलिए आप सभी से उम्मीद करती हूं कि आप सही और डिजर्विंग कंटेस्टेंट को शो का विनर बनाएं.'' बिपाशा बसु ने सीजन 14 में रुबीना दिलैक को सपोर्ट किया था. जो शो की विनर भी बनीं. अब देखना होगा इस बार भी बिपाशा का पसंदीदा उम्मीदवार शो जीतने में कामयाब होता है या नहीं.

Advertisement

Arjun Kapoor संग ब्रेकअप की खबरों के बीच Malaika Arora ने शेयर की पोस्ट- 40 की उम्र में प्यार मिलता है...
 

क्या प्रतीक को मिलेगा फिनाले का टिकट?

फिलहाल प्रतीक सहजपाल बिग बॉस हाउस में टिकट टू फिनाले जीतने के लिए जंग लड़ रहे हैं. शो में प्रतीक की सीधा टक्कर तेजस्वी प्रकाश से है. प्रतीक और तेजस्वी के बीच टिकट टू फिनाले टास्क जीतने की जबरदस्त भिड़ंत हो रही है. टास्क के दौरान उनके बीच छीनाझपटी भी हुई, तेजस्वी का एग्रेशन भी दिखा. अपकमिंग एपिसोड में मालूम पडे़ेगा कौन ये फिनाले टिकट जीतता है.

बिपाशा ने तो अपनी पसंद बता दी कि कौन उनका फेवरेट है. गौर करें तो बिपाशा की इस पोस्ट से लगता है उन्होंने तेजस्वी प्रकाश पर निशाना साधा है. वैसे आपको क्या लगता है?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement