Bigg Boss का मास्टरस्ट्रोक, दिए 3 शॉकिंग ट्विस्ट, नॉमिनेशन-एविक्शन ने पलटा गेम

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को तीन जबरदस्त शॉक देते हैं. पहले तो बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाते हुए मुख्य घरवासियों को सजा सुनाई. लगातार नियम उल्ंलघन करने की वजह ये दंड दिया गया है.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • बिग बॉस ने खेला मास्टरस्ट्रोक
  • ये दो घरवाले हुए तीसरे हफ्ते में बेघर
  • निशांत भट्ट को मिली नॉमिनेशन की जिम्मेदारी

बिग बॉस 15 तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. शो अपने रोमांचक मोड़ पर है. आने वाले एपिसोड में घरवालों और जंगलवासियों को तीन बड़े झटके लगने वाले हैं. बिग बॉस ने मुख्य घरवालों को दंड दिया है. जिसकी वजह से पूरा गेम ही उलटा हो गया है.

बिग बॉस ने घरवालों को दिए तीन बड़े झटके
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को तीन जबरदस्त शॉक देते हैं. पहले तो बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाते हुए मुख्य घरवासियों को सजा सुनाई. लगातार नियम उल्ंलघन करने की वजह ये दंड दिया गया है. घरवालों को डांटते हुए बिग बॉस ने कहा- आपको टोका गया, सचेत किया गया लेकिन आपको हर बात का मजाक बनाना ही आता है. इसलिए अब कुछ कड़े कदम उठाने का वक्त आ गया है. अब से आप सब सिर्फ जंगलवासी होंगे, कोई भी मुख्य घर का सदस्य नहीं होगा.

Advertisement

Sunny Deol के बर्थडे पर Bobby का प्यार भरा मैसेज, 'भैया आप मेरी दुनिया हैं'
 

बिग बॉस की ये अनाउंसमेंट सुन सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं. शमिता शेट्टी जंगलवासियों पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि ये लोग नियम उल्लंघन कर रहे हैं और हमें सजा मिल रही है. अब बिग बॉस के दंड के अनुसार, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली, अकासा सिंह, तेजस्वी प्रकाश और विशाल कोटियन को जंगल में शिफ्ट होना पड़ेगा. मुख्य घर के सदस्य बिग बॉस के इस फैसले से हैरान नजर आए.

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
दूसरा, चौंका देने वाले नॉमिनेशन की वजह से घरवालों को झटका लगा है. बिग बॉस ने कैप्टन निशांत भट्ट को घरवालों को अपनी मर्जी से नॉमिनेट करने का हक दिया है. बीबी फैनक्लब के मुताबिक, निशांत ने कुल 8 सदस्यों को नॉमिनेट किया है जिनमें विशाल, करण, सिम्बा, उमर, अफसाना, ईशान, माइशा, शमिता शेट्टी शामिल हैं.

Advertisement

Bigg Boss 15 में करीब आने लगे हैं करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश? एक दूसरे से कही दिल की बात
 

ये दो घरवाले हुए शो से एविक्ट
तीसरा सबसे बड़ा शॉक बिग बॉस ने एविक्शन का दिया है. बिग बॉस ने आपसी सहमति से सभी घरवालों को किन्हीं दो सदस्यों को एविक्ट करने को कहा है. बीबी फैनक्लब के मुताबिक, घरवालों ने आपसी सहमति ने डोनल बिष्ट और विधि पंड्या को एविक्ट किया है. प्रोमो में दोनों के एविक्शन से घरवालों काफी उदास दिखे. बिग बॉस का ये जबरदस्त ट्विस्ट देख फैंस को एपिसोड के जल्द टेलीकास्ट होने का इंतजार है. सीजन 15 में आ रहे लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स ने शो को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बना रखा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement